गुरुग्राम में देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़, 17 महिलाओं को बचाया गया

Prostitution Gang in Gurugram: हरियाणा के अहम शहर और राजधानी दिल्ली से सटे गुरूग्राम में स्पा सेंटर से संचालित कथित देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है

Prostitution Gang in Gurugram

प्रतीकात्मक फोटो

Prostitution Gang in Gurugram: गुरुग्राम पुलिस ने शहर के मानेसर इलाके में पांच स्पा सेंटर से संचालित कथित देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि पुलिस ने इनमें से एक स्पा के प्रबंधक को गिरफ्तार किया तथा इनमें काम करने वाली 17 महिलाओं को बचाया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांच स्पा सेंटर के मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढें-स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का खुलासा, तीन महिलाओं समेत 6 लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक जिन महिलाओं को बचाया गया है वे कई महीने से इन स्पा सेंटर में कथित रूप से देहव्यापार में शामिल थीं और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा नेपाल की रहने वाली थीं।

अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी (मुख्यालय) सुशीला के नेतृत्व में पांच पुलिस दलों का गठन किया गया था।

मानेसर थाने के प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने कहा, 'ये स्पा सेंटर पिछले छह महीने से चल रहे थे। यहां स्पा के नाम पर देहव्यापार किया जा रहा था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited