Gwalior Cyber Crime: ग्वालियर की महिला डॉक्टर के साथ हुआ साइबर फ्रॉड, ठगों ने लूटे 38 लाख; 2 आरोपी गिरफ्तार

Cyber Crime: ग्वालियर की महिला डॉक्टर को 21 दिन डिजिटल अरेस्ट रखकर ठगी गिरोह के सदस्य शाहरुख खान और लाईक बेग ने चीन और यूएई के दोस्तों के साथ मिलकर 38 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक की तलाश जारी है।

ठगों ने महिला डॉक्टर से लूटे 38 लाख रूपये

MP Cyber Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विदेशी दोस्तों के साथ मिलकर साइबर ठगों ने एक महिला डॉक्टर के साथ 38 लाख रुपये की ठगी कर दी है। इस मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। ग्वालियर की महिला डॉक्टर को ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसे होने का डर दिखाकर ठगों ने इस ठगी अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, महिला डॉक्टर को 21 दिन डिजिटल अरेस्ट रखकर ठगी गिरोह के सदस्य शाहरुख खान और लाईक बेग ने 38 लाख रुपये की ठगी की। इस मामले में दोनों आरोपियों ने चीन और यूएई के दोस्तों का भी सहयोग लिया। महिला डॉक्टर से ठगी करने के लिए शाहरुख खान के बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया था।

ऑनलाइन ट्रांसफर कर विदेश भेजा पैसा

आरोपी शाहरुख खान के खाते में पहले से 7.50 लाख रुपये जमा थे। उसने अपना कमिशन काटकर बाकी पैसे लईक को दिए। लईक ने यह रकम गिरोह की एक युवती के कहने पर एक अन्य बैंक अकाउंट में जमा किए थे। पुलिस इस युवती की भी तलाश कर रही है। आरोपियों ने चीन ओर यूएई के साथियों का सहयोग लेकर फ्रॉड को अंजाम दिया था। उन्होंने ठगी का पैसा भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर विदेश भेजा है। उनके अकाउंट से एक महीने में करीब 2.50 करोड़ रुपये की अमेरिकी क्रिप्टी करेंसी खरीदने का रिकॉर्ड भी क्राइम ब्रांच को मिला है।
End Of Feed