Hapur: सलवार के नाड़े से की पत्नी की हत्या, प्रेमिका के साथ 3 घंटे तक कार में शव लेकर घूमता रहा प्रेमी
Hapur News: यूपी पुलिस ने तीन दिन पहले गाजियाबाद में हुए सोनिया हत्याकांड मामले की गुत्थी सुलझा ली है। सोनिया की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही की थी। आरोपी पति विकास की प्रेमिका अनीषा दलाल को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे भी जेल भेज दिया गया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
Hapur News: गाजियाबाद (Ghaziabad) से सटे हापुड़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां अवैध संबंधों का विरोध कर रही पत्नी की उसके पति ने दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी और फिर पुलिस के सामने झूठ की ऐसी कहानी परोसी जिसमें आरोपी खुद ही बेनकाब हो गया। आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करते हुए सूचना दी कि लूटपाट को अंजाम देने के बाद बदमाश उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर गए हैं। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो शक की सुई आरोपी पति विकास पर टिक गई और कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया।संबंधित खबरें
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
खबर के मुताबिक, गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के आनंद विहार में रहने वाले विकास हरियाणा के भिवाड़ी में स्थित एक दवा कंपनी में नौकरी करता है। यहीं अनीषा दलाल भी नौकरी करती हैं। नौकरी के दौरान अनीषा तथा विकास में नजदीकियां बढ़ीं तो प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दो साल बात इसकी जानकारी विकास की पत्नी सोनिया को हुई तो उसने कड़ा विरोध जताया जिसे लेकर विकास और सोनिया में जमकर कहासुनी भी हुई। संबंधित खबरें
नाड़े से गला घोंटकर की हत्या
अब विकास तय कर चुका था कि सोनिया को रास्ते से हटाना है और इसी प्लान को अंजाम देने के लिए उसने शुक्रवार को पत्नी को सुसराल जाने के बहाने गाड़ी में बैठाया और गाजियाबाद पहुंचने पर प्रेमिका अनिषा को भी गाड़ी में बैठा लिया। हाईवे पर ही उसने सोनिया के सोनिया की सलवार के नाड़े से उसका गला घोंट दिया और हत्या कर दी। इसके बाद अनीषा और विकास शव को कार में लेकर करीब 3 घंटे तक घूमते रहे। फिर पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ लूटपाट हो गई है पत्नी की बदमाशों ने हत्या कर दी है।संबंधित खबरें
गूगल पर किया ये सर्च
विकास के फोन की तलाशी लेने पर पुलिस को पता चला कि उसने गूगल पर "हत्या कैसे करें" सहित कई तरह के सर्च किए। उसने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से जहर खरीदने की भी कोशिश की और गूगल पर सर्च किया कि वह बंदूक कहां से खरीद सकता है।फिलहाल पुलिस ने अनीषा और आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आशंका है कि हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited