Hardoi News: छात्र को टक्कर मार, 1 KM तक युवक को घसीटता रहा कार सवार; लोगों ने पकड़कर कूट दिया
Hardoi News: एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने छात्र को कार में फंसा देख कर कार सवार को रोकने की कोशिश की लेकिन कार सवार युवक ने कार तेज रफ्तार से भगा दी। काफी कोशिशों के बाद कार को रोका जा सका, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को पीट दिया।

छात्र को टक्कर मारकर घसीटते रहा कार सवार (वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट)
स्थानीय लोगों ने पकड़ा
इसके बाद किसी तरह बाजार में पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने कार को रुकवाया और छात्र को बाहर निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर कार को पलट दिया और कार सवार की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लिया और छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
कहा का है मामला
दिल दहलाने वाला यह मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र का है। शहर के झबरा पुरवा मोहल्ले के रहने वाले हरिनाम का 15 वर्षीय बेटा केतन सनातन धर्म इंटर कॉलेज में नवीं का छात्र है। आज शाम केतन साइकिल से अपने साथी के साथ कोचिंग जा रहा था। रास्ते में सोल्जर बोर्ड चौराहे पर एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी।
पैर गया फंस
इस दौरान साइकिल गिर गयी लेकिन केतन का पैर कार में फंस गया। स्थानीय लोगों ने छात्र को कार में फंसा देख कर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार युवक ने कार तेज रफ्तार से भगा दी। करीब एक किलोमीटर तक छात्र को घसीटने के बाद कार सवार भीड़-भाड़ वाले इलाके में पहुंच गया, जहां सिनेमा रोड पर स्थानीय लोगों ने छात्र को फंसा देखा और बमुश्किल कार को रुकवाया।
हो गई पिटाई
इसके बाद छात्र को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कार सवार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही कार में भी जमकर तोड़फोड़ की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कार सवार को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। वहीं घायल अवस्था में छात्र केतन को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

गाजियाबाद में रिश्ते शर्मशार! चचेरे भाई ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, चुप रहने के लिए दी धमकी

भारत की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को महंगी पड़ी दोस्ती, सहेली ने ही घर पर डाला डाका! जानें क्या कुछ ले गई 'दोस्त'

पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को राहत नहीं, बढ़ गई हिरासत; जानें अबतक क्या-क्या खुलासे हुए

दिल्ली पुलिस ने तोड़ दिया पाकिस्तान का सपना, जिस ISI जासूस को भेजा था खुफिया जानकारी हासिल करने, उसे ही लिया दबोच

शादी समारोह से लौट रही लड़की शौच के लिए गई तो 55 वर्षीय व्यक्ति ने मुंह दबाकर हवस का शिकार बनाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited