Crime News: 23 साल बाद महिला का हत्यारा गिरफ्तार, बाबा बनकर रह रहा था आरोपी

Crime News: इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पैरोल मिलने के बाद अभियुक्त चेतराम उर्फ चेतू गायब फरार हो गया था । उन्होंने बताया कि चेतू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और वह बाबा बनकर रह रहा था।

haryana crime

हरियाणा में 23 साल बाद हत्यारा गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

तस्वीर साभार : भाषा

Crime News: हरियाणा में गन्नौर क्षेत्र के पिनाना गांव में एक महिला की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काटने के दौरान पेरौल पर गायब हो गये एक अभियुक्त को 23 साल बाद गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर मासूम के साथ दरिंदगी, 9 साल की बच्ची का अपहरण के बाद रेप, हत्या कर लाश नहर में फेंका

25 हजार का इनाम

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पैरोल मिलने के बाद अभियुक्त चेतराम उर्फ चेतू गायब फरार हो गया था । उन्होंने बताया कि चेतू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और वह बाबा बनकर रह रहा था।

असम में छिपा था आरोपी

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि चेतू असम में रह रहा था और पुलिस को बृहस्पतिवार को पता चला कि चेतू गन्नौर क्षेत्र में आया है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया और अब उसे अदालत में किया जाएगा।

1997 में हुई थी हत्या

पुलिस के अनुसार पिनाना गांव में सितंबर, 1997 में केला नामक एक महिला की हत्या कर दी गयी थी। केला के ससुर दुलीचंद ने पुलिस को बताया था कि उनका बेटा राजेंद्र बीएसएफ में हैं एवं उसकी शादी गांव जागसी की केला के साथ 10 साल पहले हुई थी। दुलीचंद ने बताया था कि घटना के दिन केला उसके साथ खेत में पशुचारा लेने गई थी और जब वह खेत से लौटते रही थी तब धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी गयी।

2000 से फरार

दुलीचंद के बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने चेतराम उर्फ चेतू को गिरफ्तार किया था। उसे अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वह 2000 में चार सप्ताह की पैरोल पर बाहर आया था और फरार हो गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited