Nafe Singh Murder: हरियाणा में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह के हत्यारों ने उनके भतीजे से कहा, 'तुम्हारी जान बख्श रहे हैं....
Nafe Singh Rathi Murder Case: हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है।
INLD की हरियाणा इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी (फाइल फोटो)
Nafe Singh Rathi Murder Case: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की हरियाणा इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या करने वाले हमलावरों ने उनके भतीजे, जो हत्या के समय उनके साथ थे, से कहा था कि वे उसकी जान बख्श रहे हैं, ताकि वह घर लौट सकें और दूसरों को भीषण घटना के बारे में बता सकें। आईएनएलडी की हरियाणा इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने एक पूर्व विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की पहचान पूर्व विधायक नरेश कौशिक, रमेश राठी, सतीश राठी और राहुल के रूप में हुई है।
इस बीच, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हत्या की सीबीआई जांच के आदेश दिये जायेंगे, राठी और एक पार्टी कार्यकर्ता की रविवार को उस समय मौत हो गई जब दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनकी एसयूवी पर गोलियां चला दीं।
'उनका परिवार अपने पिता का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेगा'
मारे गए नेता के बेटे, जितेंद्र राठी ने कहा कि 'उनका परिवार अपने पिता का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेगा जब तक कि एफआईआर में उल्लिखित सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और परिवार को सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती।' पुलिस और प्रशासन को जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए और कहा कि परिवार तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेगा, उन्होंने कहा, लगता है कि स्थानीय राजनेता इसमें शामिल हैं हम पिछले 5 वर्षों से सुरक्षा का अनुरोध कर रहे थे'
'मामले में शामिल एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस मामले में शामिल एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
11 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गौर हो कि दिल्ली से सटे हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और एक पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को हरियाणा के एक पूर्व विधायक और 11 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। राठी और पार्टी कार्यकर्ता जय किशन की रविवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में पूर्व विधायक राठी के तीन अंगरक्षक भी घायल हो गए थे। हत्या समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited