Bengaluru Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष के बाद अब हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पत्नी-ससुर पर टॉर्चर के आरोप

बेंगलुरु में पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पत्नी और ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब हुलिमावु पुलिस स्टेशन में तैनात थिप्पन्ना अलुगुर अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद घर लौटे।

बेंगलुरु में अपनी पत्नी और ससुराल वालों के टॉर्चर की वजह से एक और खुदकुशी का मामला (फाइल फोटो)

मुख्य बातें

  • बेंगलुरु हेड कांस्टेबल ने पत्नी और ससुर पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपनी जान दे दी
  • थिप्पन्ना की शादी साल 2021 में हुई थी उनकी कोई संतान नहीं है
  • बेंगलुरु में पत्नी और ससुरालवालों से तंग आकर सुसाइड का बीते पांच दिन में ये दूसरा केस

Bengaluru Head constable suicide: बेंगलुरु में अपनी पत्नी और ससुराल वालों के टॉर्चर की वजह से एक और खुदकुशी का मामला सामने आया है, कर्नाटक पुलिस में हेड कांस्टेबल थिप्पन्ना अलुगुर ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। बायप्पनहल्ली में ट्रेन के आगे कूदकर 33 वर्षीय पुलिस हेड कांस्टेबल ने अपनी जान दे दी, मृतक की पहचान थिप्पन्ना अलुगुर के रूप में हुई है।

मृतक हुलिमावु पुलिस स्टेशन (कानून और व्यवस्था) में तैनात था थिप्पन्ना ने आत्महत्या से पहले लिखे गए अपने सुसाइड नोट में पत्नी पार्वती और ससुर यमुनप्पा पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

सुसाइड नोट में लिखा है कि थिप्पन्ना अलुगुर को उसके ससुर ने धमकी दी थी

पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में लिखा है कि थिप्पन्ना अलुगुर को उसके ससुर ने धमकी दी थी। उसने थिप्पन्ना से कहा था कि या तो मर जाओ या फिर मारे जाओ, ताकि उनकी बेटी शांति से रह सके। थिप्पन्ना की शादी साल 2021 में हुई थी उनकी कोई संतान नहीं है पुलिस ने कहा कि पत्नी के साथ विवाद के बाद थिप्पन्ना ने घर से निकल गए और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

End Of Feed