कॉलेज की लड़कियों के वॉशरूम में लगाए हिडन कैमरे, बनाए 1200 से अधिक अर्धनग्न वीडियो, आरोप छात्र गिरफ्तार
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक प्राइवेट कॉलेज छात्र ने महिला टॉयलेट में एक हिडन कैमरा लगाने की कोशिश की। जिसमें वह रंगे हाथ पकड़ा गया। इससे पहले वह वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाकर 1200 से अधिक हाफ न्यूड वीडियो (Half nude videos) बना चुका था। आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कॉलेज की लड़कियों के वॉशरूम में लगाए हिडन कैमरे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। लड़कियों का अर्धनग्न वीडियो (Half nude videos) बनाने के आरोप में यहां के एक प्राइवेट कॉलेज के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस छात्र पर हॉस्टल की छात्राओं के वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए वॉशरूम में हिडन कैमरे लगाए। उसने लड़कियों के 1200 से अधिक अर्धनग्न वीडियो और तस्वीरें भी रिकॉर्ड कीं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम शुभम एम आजाद है। जो शहर के होसाकेरेहल्ली इलाके में एक प्राइवेट कॉलेज से बीबीए 5वें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा है। बिहार का रहने वाला है।
कम से कम 2000 छात्राओं को बनाया निशाना
संबंधित खबरें
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक जांच ने पता चला कि आरोपी छात्र ने कथित तौर पर कम से कम 2,000 छात्राओं को निशाना बनाया। आरोपी छात्र ने कथित तौर पर छात्राओं की प्राइवेट तस्वीरें भी लीं। पुलिस ने बताया कि शुभम ने अपनी प्रेमिका की हाफ न्यूड तस्वीरें भी क्लिक कीं थी। उनके खिलाफ शिकायत भी की गई है। पुलिस के मुताबिक हाल ही में जब कुछ लड़कियों ने शुभम को वॉशरूम में हिडन कैमरा फिक्स करते हुए पकड़ा तो वह हॉस्टल से भाग गया था। पुलिस ने कहा कि होसाकरहल्ली के पास एक प्राइवेट कॉलेज में हुई यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की।
पहले भी किया था ऐसा, न्यूड वीडियो और तस्वीरें बरामद
पुलिस ने कहा कि इस लड़के ने पहले भी ऐसा किया था और पकड़ा गया था। लिखित माफी मांगने के बाद उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस ने यह भी कहा कि कॉलेज के एक प्रोफेसर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया। उसका फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि उसके फोन से 1,200 से अधिक न्यूड वीडियो और तस्वीरें बरामद की गईं। पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास एक और मोबाइल फोन है और उस पर और भी वीडियो हो सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पी कृष्णकांत ने मीडिया को बताया कि आरोपी कॉलेज का छात्र है। उसने यह गलत काम किया। इस वजह से हमने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। हम शिकायत के आधार पर जांच कर रहे हैं। हम जल्द ही मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल मैं जांच से मिली जानकारी के आधार पर बात नहीं कर सकता हूं। वीडियो के बारे में और जानकारी जुटाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
तेलंगाना में रूह कंपा देने वाली वारदात; पत्नी की हत्या कर शव के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में उबाला
Gurugram: मुठभेड़ में लगी गोली, घायल STF इंस्पेक्टर की मौत; 4 अपराधियों को उतारा था मौत के घाट
बाल-बाल बचे बाहुबली नेता अनंत सिंह, मोकामा में गैंगवार, सोनू-मोनू गैंग ने किया हमला, 60-70 राउंड फायरिंग
सैफ पर हमला: दीवार फांदकर इमारत में घुसा था शहजाद, सो रहे थे दोनों सुरक्षा गार्ड, गलियारे में नहीं था सीसीटीवी
झारखंड के जंगल से 20 से अधिक आईईडी, जिलेटिन की छड़ें बरामद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited