हिंदू बनकर दोस्‍ती की, धर्मांतरण कराया और बच्‍चा करने के बाद दिया तलाक, यूपी में 'The Kerala Story' जैसा मामला

Religion Conversion in UP : यूपी के आगरा से धर्मांतरण और तीन तलाक का चौंका देने वाला सामने आया है। जिसमें आरोपी का पूरा परिवार शामिल था। हाल ही में आई फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' से इस घटना की कहानी कुछ-कुछ मिलती है।

​Religion Conversion in UP, Religion Conversion in Agra, The Kerala Story

आगरा से सामने आया धर्मांतरण का मामला।(प्रतीकात्‍मक फोटो)

Religion Conversion in UP : इन दिनों बॉलीवुड फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' को लेकर देश की सियासत में बवाल मचा हुआ है। इस फिल्‍म में दर्शाए गए धर्मांतरण के घिनौने खेल के जैसा ही एक मामला सामने आया है यूपी के आगरा से। जहां एक मुस्लिम युवक राजा (हिंदू नाम) बनकर हिंदू युवतियों को पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाता है, धर्मांतरण के लिए राजी करता है और फिर निकाह करने के लिए कहता है। अगर किसी ने निकाह करने से मना कर दिया तब जबरन बंधक बनाकर उससे निकाल कुबूल कराता है। इतना ही नहीं, इस युवक के सिर पर हैवानियत इस कदर हावी है कि इतना करने के बाद वो बच्‍चे पैदा करता है फिर युवती को तीन तलाक देकर रिश्‍ता खत्‍म कर देता है। यह आपबीती है एक महिला की जो 2017 में जिहाद का शिकार हो गई थी।

इस तरह बनाया शिकार

आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि 2017 में उसे अनजान नंबर से फोन आता था, जिसमें कोई राजा नाम का शख्‍स बात करता था। पहचान नहीं थी इसलिए वो फोन काट देती थी, लेकिन उसके बाद राजा ने किसी तरह से महिला की प्रोफाइल ढूंढ़ ली और खुद को हिंदू बताते हुए दोस्‍ती का हाथ आगे बढ़ाया। जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने महिला के पर‍िवार वालों के बारे में जानकारी दी, जिस पर वो चौंक गई। हालांकि परिवार की जान पहचान बताकर राजा ने किसी तरह से उसे दोस्‍ती के जाल में फंसा लिया।

ऐसे गैर हिंदू होने की पता चली बात

महिला ने बताया है कि एक दिन राजा ने उसे बालूगंज स्थित उसके घर पर स्‍वजन से मिलने के लिए बुलाया। जब वो वहां पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए, पता चला कि राजा और उसका पूरा परिवार मुस्लिम है। जब उसने विरोध जताया तो राजा ने उसे वहीं पर बंधक बना लिया। उसके बाद आरोपी राजा के परिवार ने मौलवी को बुलाकर जबरन उसका धर्मांतरण करा दिया। दरिंदगी के बारे में बताते हुए महिला ने कहा कि राजा के परिवार ने जबरन दोनों का निकाह कराया और निकाहनामे पर दस्‍तखत भी कराए। जिसके बाद से आरोपी राजा लगातार पीडि़त महिला का मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहा है।

जिहाद के मिशन पर है आरोपी

महिला का कहना है कि प्रताड़ना का विरोध करने पर वे लोग उसे मारते पीटते थे। इस दौरान उससे जबरन बच्‍चा पैदा कराया। पीड़िता ने बताया कि जब वह एक दिन घर में काम कर रही थी तो उसे हैरान कर देने वाले सबूत मिले। जिससे पता चला कि आरोपी राजा का परिवार ऐसा कई हिंदू लड़कियों के साथ कर चुका है। उसने बताया कि दरअसल, पूरा परिवार जिहाद के मिशन पर है और जब पीड़िता ने इस बारे में राजा से बात की तो सभी ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटकर जख्‍मी कर दिया और तीन तलाक देकर बच्‍चे सहित घर से निकाल दिया।

कोर्ट से लगाई गुहार

पीड़िता ने बताया कि उसने काफी समय के बाद रकाबगंज थाने में तहरीर दी और राजा समेत उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने कोर्ट से गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और गहनता से जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited