होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Purnia News: होमगार्ड की घिनौनी हरकत, नाबालिग बच्ची को मोबाइल फोन पर दिखाई अश्लील फिल्म

Purnia News: यह घटना के पूर्णिया के पोस्टमॉर्टम रोड की है। बताया जाता है कि बच्ची की मां अपना मोबाइल फोन रिचार्ज कराने के लिए दुकान पर गई थी। घर में अकेली लड़की थी। इसी बीच मौका देखकर रमन पोद्दार नाम का होमगार्ड उसके घर पहुंच गया। पहले तो उसने पांच-पांच सौ रुपए के दो नोट दिखाकर और फुसलाकर लड़की को बाहर ले जाने की कोशिश की।

molestationmolestationmolestation

पूर्णिया में होमगार्ड की घिनौनी हरकत।

Purnia News: बिहार के पूर्णिया में एक होमगार्ड ने बेहद ही शर्मनाक हरकत की। नशे में धुत इस होमगार्ड ने एक नाबालिग लड़की को अपने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म दिखाने और रुपयों का लालच देकर उसे बाहर ले जाने की कोशिश की। लड़की किसी तरह भागकर अपने पड़ोसियों के पास पहुंची और होमगार्ड के करतूत के बारे में इन्हें बताया। अपनी असलियत सामने आने के डर से होमगार्ड मौके से तो भाग गया लेकिन बाद में लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। लोगों ने पहले उसकी पिटाई की और फिर घटनास्थल पर लेकर आए। यहां होमगार्ड लड़की का पैर छूकर माफी मांगने लगा।

ड्यूटी से हटाया गया होमगार्ड

परिवार वालों की शिकायत पर होमगार्ड को हिरासत में लेकर उसे ड्यूटी से हटा दिया गया। साथ ही उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

End Of Feed