खौफनाक: तंत्र-मंत्र के जरिए लड़का बनाने का झांसा देकर समलैंगिक सहेली की कराई हत्या
प्रिया लड़कों की तरह बर्ताव करती थी और समाज में यह मामला खुलने के बाद प्रीति की शादी नहीं हो पा रही थी। इसी वजह से हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
Crime news
Homosexual Girl Murdered: शाहजहांपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां दो समलैंगिक युवतियों में से एक ने दूसरी लड़की को तांत्रिक की मदद से लड़का बनाने का लालच देकर उसकी कथित रूप से हत्या करा दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवती और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि आरसी मिशन थाना क्षेत्र की रहने वाली प्रिया (30) की पुवायां निवासी प्रीति (24) से दोस्ती थी और बाद में दोनों के बीच समलैंगिक संबंध बन गए।
ये भी पढ़ें- अपराधियों का नया गढ़ बनी एनसीआर बेल्ट
लड़कों की तरह बर्ताव करती थी प्रिया
उन्होंने बताया कि प्रिया लड़कों की तरह बर्ताव करती थी और समाज में यह मामला खुलने के बाद प्रीति की शादी नहीं हो पा रही थी। आनंद ने बताया कि आरोप है कि प्रीति और उसकी मां उर्मिला ने मोहम्मदी क्षेत्र के निवासी तांत्रिक रामनिवास से मुलाकात की और प्रिया को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। एसपी ने बताया कि प्रीति ने तांत्रिक को बताया था कि प्रिया लड़का बनना चाहती है। इसका फायदा उठाकर प्रीति की मां ने तांत्रिक से डेढ़ लाख रुपये में सौदा पक्का किया। योजना के मुताबिक प्रीति ने प्रिया को बुलाया और उसे झांसा दिया कि तांत्रिक उसे झाड़-फूंक करके लड़का बना देगा।
13 अप्रैल को हुई थी गायब
उन्होंने बताया कि पिछली 13 अप्रैल को प्रिया घर से निकली और गायब हो गई। परिजनों ने 18 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्विलांस के जरिए यह पता लगा कि प्रिया की बात प्रीति और तांत्रिक रामनिवास से हुई थी और इस पर पुलिस ने रामनिवास को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया।
आनंद के मुताबिक, उसने पुलिस को बताया कि वह प्रिया को लड़का बनाने का झांसा देकर एक जंगल में ले गया था और नदी के किनारे उसे आंखें बंद करके लेटने को कहा था और इसी बीच उसने गड़ासे से प्रिया की गर्दन काट दी। आनंद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी तांत्रिक रामनिवास और प्रिया की सहेली प्रीति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तांत्रिक के घर से हत्या में इस्तेमाल गड़ासा भी बरामद कर लिया है। (भाषा इनपुट)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Digital Arrest: CBI अधिकारी बनकर 'डिजिटल अरेस्ट' करने वाले गिरोह का लखनऊ में भंडाफोड़
Rampur Murder: रामपुर में लेन-देन को लेकर विवाद में बहनोई ने साले को गोली से उड़ाया
Delhi में ट्रिपल मर्डर, घर में घुसकर पति-पत्नी और बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या
Delhi Crime News: दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या, भतीजे के सामने कर दिया मर्डर
Kanpur Double Murder: पत्नी फोन पर करती थी बात..., पति को था शक, बीबी और सास दोनों को मार डाला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited