Watch Video: टीकमगढ़ में सरेआम गुंडागर्दी, एक युवक को दो तीन लोगों ने लाठियों से जमकर पीटा

टीकमगढ़ शहर के बीचों बीच बाजार में आज एक युवक को दो तीन लोगों ने लाठियों से जमकर मारपीट की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

टीकमगढ़ शहर के लक्ष्मी टॉकीज रोड पर दोपहर आज एक युवक के ऊपर चार-पांच लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। हादसे में रजा खान के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना का वीडियो घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि कोतवाली में अब तक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

जिला अस्पताल में भर्ती अनंतपुरा निवासी रजा खान ने बताया कि वह अपने दोस्त सलीम खान के साथ स्टेट बैंक चौराहे के पास जूते सुधरवाने गया था। इसके बाद काम से लक्ष्मी टॉकीज रोड पर चला गया। जहां नवाजिश निहारिया, दानिश निहारिया, समीम खान सहित 2 अन्य लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट की। बीच बाजार में आरोपी लड़के खुलेआम गुंडागर्दी करते रहे, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं कराया। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

किसी ने दर्ज नहीं कराई शिकायत

End Of Feed