HSC Maths paper leak: HSC पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच का एक्शन, अहमदनगर से 5 गिरफ्तार
HSC Maths paper leak: मुंबई के एक छात्र को नकल करते पकड़े जाने के बाद यह मामला दर्ज हुआ। विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद पेपर लीक मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को अहमदनगर से मुंबई ला रही है।
पेपर लीक मामले में अहमदनगर से 5 लोग गिरफ्तार हुए।
विधानसभा में उठा था पेपर लीक मामलादरअसल, मुंबई के एक छात्र को नकल करते पकड़े जाने के बाद यह मामला दर्ज हुआ। विधानसभा में मामला उठाए जाने के बाद पेपर लीक मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को अहमदनगर से मुंबई ला रही है।
तीन मार्च को हुआ गणित का पेपरगणित का यह पेपर गत तीन मार्च को हुआ। पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि अहमदनगर स्कूल की महिला टीचर ने परीक्षा शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले पेपर लीक किया। रिपोर्टों में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि इस महिला टीचर ने कथित रूप से प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींचकर स्कूल के अधिकारियों के पास भेजीं। उसने प्रश्नपत्र की एक प्रति अपनी छोटी बहन को भी भेजा। महिला टीचर की इस बहन ने कुछ लोगों को 10-10 हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस का कहना है कि इन्हीं में से पेपर की एक प्रति दादर के छात्र तक पहुंची।
महिला टीचर ने पैकेट खोलाइस पेपर लीक मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि महिला शिक्षक केंद्र पहुंची और यहां से उसने करीब नौ बजे प्रश्नपत्रों को प्राप्त किया। उसे 10.30 तक स्कूल पहुंच जाना चाहिए था लेकिन सेंटर से बाहर आने के बाद महिला शिक्षक और उसके ड्राइवर ने प्रश्नपत्रों के पैकेट को खोला और फिर तस्वीरें खींचीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited