Shraddha murder Case: श्रद्धा के बैंक अकाउंट से ट्रांसफर हुई बड़ी रकम, आफताब के परिवार पर भी खुलासा

Shraddha murder Case: रिपोर्टों की मानें तो मानिकपुर पुलिस ने जब वसई बुलाकर आफताब का बयान दर्ज किया उसके बाद ही उसका परिवार अज्ञात जगह पर शिफ्ट हो गया। पुलिस को शक है कि परिवार को अपने बेटे की जघन्य करतूत के बारे में जानकारी हो गई थी, इसलिए वे जल्दबाजी में दूसरी जगह शिफ्ट हो गए।

शक होने पर दूसरी जगह शिफ्ट हो गया आफताब का परिवार।

मुख्य बातें
  • पुलिस को शक है कि परिवार को अपने बेटे की जघन्य करतूत के बारे में जानकारी हो गई थी
  • पुलिस का मुताबिक आफताब का जब बयान दर्ज हो रहा था तो उसकी बॉडी लैंग्वेज किलर जैसी थी
  • झूठ पकड़े जाने के बावजूद वह आंखों में आंखें डालकर बात कर रहा था श्रद्धा का हत्यारा

Shraddha murder Case: देश को झकझोर देने वाले श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को लगता है कि आफताब की करतूत के बारे में उसके परिवार को शक हो गया था जिसके बाद परिवार दूसरी जगह शिफ्ट हो गया था। हैरान करने वाली बात है कि दूसरी जगह शिफ्ट होने क बाद आफताब का परिवार पुलिस के रडार से गायब हो गया था।

संबंधित खबरें

वसई बुलाकर आफताब का बयान दर्ज किया

संबंधित खबरें

रिपोर्टों की मानें तो मानिकपुर पुलिस ने जब वसई बुलाकर आफताब का बयान दर्ज किया उसके बाद ही उसका परिवार अज्ञात जगह पर शिफ्ट हो गया। पुलिस को शक है कि परिवार को अपने बेटे की जघन्य करतूत के बारे में जानकारी हो गई थी, इसलिए वे जल्दबाजी में दूसरी जगह शिफ्ट हो गए। उन्होंने पुलिस को दूसरी जगह जाने के बारे में जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि परिवार जब शिफ्टिंग कर रहा था तो उस समय आफताब भी घर पर आया था और वहां से अपना भी कुछ सामान समेटा।

संबंधित खबरें
End Of Feed