महाराष्ट्र में इंसानियत हुई शर्मसार, तीसरी बेटी को जन्म देने पर पति ने पत्नी को किया आग के हवाले; हुई मौत

Maharashtra: महाराष्ट्र के परभणी में तीसरी बेटी को जन्म देने से नाराज होकर पति ने अपनी पत्नी को आग लगातर मार डाला। पुलिस ने बताया कि आरोपी कुंडलिक काले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Parbhani Crime News

पति ने पत्नी को किया मौत के हवाले

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के परभणी में तीसरी बेटी के जन्म से नाराज पति ने अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया। पत्नी के जान बचाने के लिए भागते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आया मृतक महिला की बहन के अनुसार, तीसरी बेटी के जन्म से पति गुस्से में था, जिसके बाद उसने पहले तो अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। घटना बुधवार शाम की है। घटना परभणी के गंगाखेड़ नाका इलाके की है। घटना के बाद पत्नी को इलाज के लिए परभणी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर रूप से जल जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

इस बीच, मृतक महिला मैना काले के घर से जलती हुई हालत में निकलने और मदद के लिए चिल्लाते हुए दुकान में घुसने का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पति कुंडलिक काले को पुलिस अधिकारियों ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited