Agar Malwa Murder: पति ने पत्नी की हत्या कर सबूत मिटाने को शव जलाकर किया राख
Agar Malwa women Murder: आगर मालवा जिले में एक महिला की उसके पति ने पीट-पीटकर कर हत्या कर दी और इसके बाद सबूत छिपाने के लिए उसका शव खेत में जला दिया।
प्रतीकात्मक फोटो
Agar Malwa Crimes News: आगर मालवा जिले में विवाद के बाद एक पति द्वारा अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर जलाकर खाक करने का मामला सामने आया है। एसपी राकेश सगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम धरोला में करीब 36 वर्षीय सीमा को विवाद के बाद पति ने जमकर मारपीट की, मारपीट के दौरान महिला की मौत हो गई।
मौत के बाद पति ने साक्ष्य छुपाने के लिए घर के समीप खेत मे उसे जलाकर खाक कर दिया। देर शाम ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की सुचना पर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला नलखेड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो घटना स्थल पर महिला जलकर राख हो चुकी थी।
आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है
पुलिस द्वारा घटना स्थल से अवशेष इक्कठे कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी पति मोहन भिलाला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एसपी के अनुसार मामले में जप्त किये अवशेषों की डीएनए सहित साइंटिफिक जांच कराई जाएगी।
साक्ष्य छुपाने के लिए लकड़ियां लेकर शव को जला दिया
साथ ही यह भी बताया कि दोनों पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी खेत पर दोनो में विवाद हो गया तो पति ने महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी। जब महिला की मौत हो गई तो साक्ष्य छुपाने के लिए बड़ी मात्रा में लकड़ियां लेकर उसे जला दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited