पत्नी को मारा, फूलों से सजाया और फिर पहुंच गया पुलिस के पास..., मर्डर की खौफनाक कहानी

पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी में काफी दिनों से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह हत्या हुई है। हालांकि इसमें एक एंगल अवैध संबंध का भी सामने आ रहा है, लेकिन अभी इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले की जांच जारी है।

आंध्र प्रदेश में पति ने पत्नी को मारा

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से एक सनसनीखेज हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी का न केवल बेरहमी से कत्ल कर दिया है, बल्कि हत्या के बाद उसके शव पर फूलों का हार भी चढ़ाया और फिर थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण भी कर दिया।

क्या है मामला

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी का नाम कोटेश्वर राव है। राव के फर्म को घाटा हुआ था और वह कर्ज में डूबा हुआ था। वह अपनी पत्नी स्वाति के नाम पर पंजीकृत एक प्लॉट को बेचने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पत्नी ने जमीन बेचने से मना कर दिया था। इस बात को लेकर पति-पत्नी में कई महीनों से विवाद चल रहा था। स्वाति की मां के अनुसार राव ने उनकी बेटी के साथ कई बार दुर्व्यवहार किया था, मारपीट भी की थी।

जब की हत्या

राव ने यह हत्या गुरुवार को की थी। इस हत्या के लिए वो पहले से ही मन बना चुका था। वो पत्नी के ब्यूटी पार्लर में पहुंचा और प्लॉट बेचने की बात कही। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। राव शराब के नशे में भी था। उसने अपने पास पहले से ही चाकू को रख रखा था। लड़ाई के दौरान राव ने अपना चाकू निकाला और पत्नी पर वार कर दिया। गर्दन, हाथ और पीठ पर राव ने चाकू से वार किया और पत्नी को मार डाला।

End Of Feed