Kanpur Double Murder: पत्नी फोन पर करती थी बात..., पति को था शक, बीबी और सास दोनों को मार डाला

Kanpur Wife and Mother in Law Murder:कानपुर की चकेरी थाना क्षेत्र में पीटर जोसेफ नाम के आदमी ने अपनी पत्नी और सास की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

kanpur double murder

एक आदमी ने अपनी पत्नी और सास की धारदार हथियार से हत्या कर दी (प्रतीकात्मक फोटो)

Kanpur Double Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर से डबल मर्डर का केस सामने आया है एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की हत्या कर दी। पति पीटर जोसेफ को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध है जिसमें उसकी मां मदद करती है, सूचना पर जब पुलिस यहां पर पहुंची तो उसने घर के अंदर दो लोगों की डेड बॉडी बरामद की है।

कानपुर के चकेरी थाना इलाके के फ्रेंड्स कॉलोनी में ये घटना सामने आई है, बताते हैं कि यहां रहने वाला जोसेफ पीटर प्राइवेट काम करता था उसके साथ उसकी पत्नी कामिनी रहती थी, दोनों की शादी 2017 में हुई थी।

ये भी पढ़ें- Bihar Double Murder: बिहार के नालंदा में घर में पति-पत्नी की हत्या के बाद शव को घर में जलाया

बताया जा रहा है कि पीटर की पत्नी कामिनी दिल्ली में किसी दोस्त से अकसर मोबाइल पर बात करती थी, जिसको लेकर पति-पत्नी में कई बार विवाद की स्थिति सामने आई वहीं कुछ दिनों पहले ही पीटर की सास लखनऊ से आकर उसके साथ रहने लगी थी।

ये भी पढ़ें- ठाणे में पति ने की पत्नी की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध का था शक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति पीटर जोसेफ को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध है जिसमें उसकी मां मदद करती है इस बात को लेकर घर में विवाद हो रहा था पति ने पहले सास और अपनी बीवी को मारा पीटा इसके बाद मोहल्ले वालों को जब पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घर पहुंच कर घर में दो डेड बॉडी बरामद की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited