पति की नौकरी चली गई, बच्चों को पालने में थी असमर्थ, इसलिए मां ने जुड़वां बेटों की कर दी हत्या

मध्य प्रदेश के भोपाल में रोंगटे खड़ी करने वाली खबर सामने आई है। एक महिला ने अपने 16 दिन के जुड़वों बेटों की गला घोंटकर इसलिए हत्या कर दी। क्योंकि उसके पति की नौकरी चल गई थी। उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी हो गई थी कि वह उसे खिलाने में असमर्थ महसूस कर रही थी।

मां ने 16 दिन के जुड़वां बेटों का गला घोंट दिया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • महिला ने बताया कि उसका परिवार दो और बच्चों को पाल नहीं सकता।
  • महिला ने कहा कि पति ने छह महीने से नियमित नौकरी नहीं की है।
  • उसने कहा कि उसके ससुराल वाले उसे ताना मारते थे, कैसे पेट पालोगी।

भोपाल : टीटी नगर पुलिस ने मंगलवार को भोपाल में नवजात जुड़वां बच्चों के लापता होने के रहस्य को सुलझाने का दावा किया। पुलिस ने बताया कि शहर के हबीबगंज थाने के पास मां ने 16 दिन के बच्चों का गला घोंटकर शवों को झाड़ियों में फेंक दिया। महिला ने कहा कि उसे डर था कि उसका परिवार दो और बच्चों को पाल नहीं सकता क्योंकि उसका पति बेरोजगार और शराबी है। द टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि उस महिला को एक तीन साल की बेटी भी है। महिला की शिकायत के मुताबिक 23 सितंबर को जुड़वा बच्चे लापता हो गए थे, जब वह उन्हें पब्लिक टॉयलेट जाने के लिए फुटपाथ पर छोड़ गई थी। वहां से उसके जुड़वां बच्चे लापता हो गए। इसके बाद पुलिस बच्चियों की तलाश में जुटी गई।

संबंधित खबरें

टीओआई के मुताबिक महिला की पहचान सपना धाकड़ के तौर पर हुई। उसकी उम्र 27 साल है। उसने भोपाल के रविशंकर नगर में बच्चों के शव को फेंक दिया था। पुलिस को उसे हिरासत में ले लिया। बच्चों के शव मिलने के बाद पुलिस अधिकारी हैरान रह गए क्योंकि आवारा कुत्तों ने उन्हें छुआ तक नहीं था। आसपास के अपार्टमेंट के निवासियों को भी बच्चों के शवों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जो सड़ने लगे थे। उन्हें लगा कि एक जानवर मर गया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के पूछताछ के बाद महिला ने सुनियोजित हत्या (Murder) के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया। टीटी नगर एसएचओ चैन सिंह रघुवंशी ने कहा कि वह तीन दिनों से ठीक से सो नहीं पाए थे क्योंकि इस मामले ने उन्हें अंदर से परेशान कर रखा था। रघुवंशी ने कहा कि जांच शुरू होने के बाद से उन्हें लगा कि मां कुछ छुपा रही है लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि मां बच्चों को मार देगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed