प्रेमी संग बनाया पति के मर्डर का प्लान, भांजे से कराई हत्या; महिला समेत तीन गिरफ्तार

Murder In Bareilly Uttar Pradesh: यूपी के बरेली से एक कलयुगी पत्नी के जुर्म का भंडाफोड़ हुआ है। जहां एक महिला ने अपने भांजे से पति की हत्या करा दी। इस वारदात का खुलासा हुआ तो पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

सांकेतिक तस्वीर।

Bareilly News: 'इश्क और जंग में सबकुछ जायज है...' अक्सर इस तरह का डायलग फिल्मों में सुनने को मिलता है। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच दी। जिले के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

शादी से पहले से ही मानवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के शिवपुरी गांव में आरती नामक महिला का अपनी शादी से पहले से ही मानवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था। मानवेंद्र रिश्ते में उसका भांजा भी लगता है। मिश्रा ने बताया कि आरती की शादी तीन साल पहले रामवीर से हुई थी लेकिन उसके बाद भी उसने मानवेंद्र से अपने संबंध नहीं तोड़े। रामवीर ने कई बार इसका विरोध किया जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था।

End Of Feed