इंडियन एयरफोर्स के Wing Commander को मिली अग्रिम जमानत, जूनियर ने लगाया था यौन उत्पीड़न आरोप
IAF Wing Commander: अपने फैसले में अदालत ने जांच जारी रखने की अनुमति दी है, लेकिन निर्देश दिया है कि बिना उसकी अनुमति के आरोप पत्र दाखिल नहीं किया जाना चाहिए।
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को अग्रिम जमानत (फाइल फोटो)
IAF Wing Commander: जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को अग्रिम जमानत दे दी, जिस पर बल के जूनियर अधिकारी द्वारा बलात्कार का आरोप है। अपने फैसले में अदालत ने जांच जारी रखने की अनुमति दी है, लेकिन निर्देश दिया है कि बिना उसकी अनुमति के आरोप पत्र दाखिल नहीं किया जाना चाहिए।
अदालत ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया गया है, उसे गिरफ्तार करने से उसकी प्रतिष्ठा और सेना में उसके करियर दोनों को नुकसान हो सकता है। अदालत ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के लिए जमानत की विशिष्ट शर्तें निर्धारित की हैं, जिसके तहत उसे जांच अधिकारी की संतुष्टि के लिए 50,000 रुपये की दो जमानत राशि और उतनी ही राशि का निजी मुचलका जमा कराना होगा।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी से लूट, महिला मित्र के साथ बदमाशों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
इसके अलावा, उसे अपने कमांडिंग अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश छोड़ने से भी मना किया गया है।
अदालत ने आदेश दिया है कि उसे 'अभियोजन पक्ष के गवाहों से शारीरिक या किसी अन्य तरीके से किसी भी तरह के संपर्क से बचना चाहिए' उसे 14 से 16 सितंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच और उसके बाद आवश्यकतानुसार अदालती सत्रों में उपस्थित होना होगा।
विंग कमांडर के खिलाफ आरोप अदालत का यह फैसला बडगाम पुलिस स्टेशन में विंग कमांडर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद आया है, जो इस सप्ताह की शुरुआत में एक महिला फ्लाइंग ऑफिसर द्वारा दर्ज कराई गई बलात्कार की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आकाशदीप ने मजदूर के फोन हॉटस्पॉट का किया था इस्तेमाल, पुलिस को चकमा देने का था प्लान
बाप-बेटे को घर में घुसकर मारी गोली, दोस्त को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट, सोनभद्र ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा फैसला
Band Baaja Baaraat Gang: 'बैंड बाजा बारात' गिरोह के चार सदस्य दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से गिरफ्तार
ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया कंगाल! फिर नर्सिंग छात्रा ने रची खौफनाक साजिश...पुलिस भी हैरान
आंध्र प्रदेश में लॉ छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग, बॉयफ्रेंड सहित चार आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited