IAS की 'फरार' पत्नी ने की आत्महत्या, CM को लिखे सुसाइड नोट में खुद को बताया निर्दोष; जानें पूरा मामला
गुजरात में तैनात एक आईएएस की पत्नी ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है। बताया गया कि वह घर छोड़कर चली गई थी और दोनों अलग रह रहे थे, लेकिन वह घर आई। हालांकि, उसे प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके बाद उसने गार्डन में आत्महत्या की कोशिश की, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सांकेतिक फोटो।
गुजरात के आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार जे की अलग रह रही पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। उनके पास से मिले पत्र में कई खुलासे हुए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को लिखे सुसाइड नोट में उन्होंने राज्य में उनके खिलाफ दर्ज दो मामलों में खुद को निर्दोष बताया।
जहर खाकर दे दी जान
जानकारी के अनुासर, आईएएस की पत्नी सूर्या (45) की 21 जुलाई को गांधीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। इससे एक दिन पहले उन्होंने अपने पति के सरकारी आवास के पास एक गार्डन में जहर खा लिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुजरात में तैनात हैं अधिकारी
बता दें कि रंजीत जे कुमार 2005 बैच के आईएएस अधिकारी है। कुमार वर्तमान में गुजरात विद्युत नियामक आयोग (जीईआरसी) के सचिव के पद पर तैनात हैं। पुलिस ने बताया कि आठ महीने पहले पति को छोड़कर गईं सूर्या शनिवार को जब वापस लौटीं, तो वह घर पर नहीं थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घर में प्रवेश करने से रोक दिया।
सीएम को लिखे पत्र में खुद को बताया निर्दोष
गांधीनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रवि तेजा वासमसेट्टी ने मंगलवार को बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को संबोधित तमिल में लिखा एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्र में सूर्या ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें दो झूठे मामलों में फंसाया गया है। वह करीब आठ महीने पहले यहां से अपना घर छोड़कर तमिलनाडु में अपने दोस्त राजा के साथ रह रही थीं।
पुलिस ने बताया कि सूर्या के खिलाफ हत्या के आरोपी को शरण देने समेत दो मामले दर्ज थे। वासमसेट्टी ने कहा कि सूर्या फरार थी और पुलिस उसका पीछा कर रही थी। पत्र में उसने दावा किया है कि वह फिर से अपने पति के साथ रहने की उम्मीद में गांधीनगर वापस आई थी।
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
बच्ची का अपहरण कर उसके सामने ही किया मां से रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार करता था गंदा काम; पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुग्राम के फार्म हाउस में चल रहे अवैध कैसीनो का भंडाफोड़, दिल्ली, यूपी के 40 लोग गिरफ्तार
एमपी स्कूल प्रिंसिपल मर्डर: हत्यारोपी को पछतावा नहीं, साइकोपैथ जैसा आचरण, जांच में खुलासा - क्राइम से
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited