अवैध संबंध में जब प्रेमिका से मिली दुत्कार तो शख्स ने ली लड़की की जान, फिर खुद भी 'सास' के हाथों मारा गया

Illicit Relationship: यह घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है। यहां एक सुरेश नाम के शख्स की लाश उसकी प्रेमिका के साथ पुलिस को मिली थी। इस मामले मे शख्स की होने वाली सास यानि कि प्रेमिका की मां को गिरफ्तार किया गया है।

अवैध संबंध में बेंगलुरु में हत्या

Illicit Relationship: एक शख्स अवैध संबंध में इतना पागल हो गया हो कि वो अपनी पत्नी को छोड़ प्रेमिका के पास आ गया। प्रेमिका के साथ ही रहने ही गुजारिश करने लगा, इधर प्रेमिका को जब शख्स के शादीशुदा होने की बात पता चली तो वो बिफर पड़ी, प्रेमी को दुत्कार कर दिया। इस बात से शख्स ऐसा बावला हुआ कि उसने अपनी ही जान से ज्यादा प्रेमिका की जान ले ली। प्रेमी के इस खूनी खेल को देख रही लड़की की मां जब बेटी को बचाने दौड़ी तो उससे भी एक ऐसी गलती हुई कि शख्स उसी के हाथों मारा गया।

बेंगलुरु में अवैध संबंध में हत्या

यह घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु की है। यहां एक सुरेश नाम के शख्स की लाश उसकी प्रेमिका के साथ पुलिस को मिली थी। इस मामले मे शख्स की होने वाली सास यानि कि प्रेमिका की मां को गिरफ्तार किया गया है। सुरेश एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत था, जबकि प्रेमिका अनुषा एक केयरटेकर के रूप में काम करती थी।

End Of Feed