Cyber Crime: साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने 2.36 लाख संदिग्ध सिम बंद करवाए

पुलिस महानिदेशक साइबर अपराध ने बताया कि साइबर अपराधों का चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस ने मेवात क्षेत्र में 'ऑपरेशन एंटीवायरस' के तहत साइबर अपराधियों के डेटाबेस के आधार पर पहचान कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की है। इसके कारण मेवात क्षेत्र में साइबर अपराध में भारी कमी आई है।

प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 2.36 लाख संदिग्ध सिम बंद या ब्लॉक करवाए हैं। इसके साथ ही दो लाख से अधिक आईएमईआई नंबर भी ब्लॉक करवाए गए हैं।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीते दो महीने में पुलिस ने 5000 से ज्यादा चोरी व गुम हुए मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए हैं।
इसके अनुसार साइबर अपराधों पर पर लगाम लगाने के लिए राज्य के मेवात क्षेत्र में चलाये गये "ऑपरेशन एंटीवायरस" में राजस्थान पुलिस ने भारत सरकार और दूरसंचार विभाग से समन्वय करते हुए 2.36 लाख संदिग्ध सिम एवं 2.29 लाख आईएमईआई नंबर ब्लॉक करवाए हैं।
End Of Feed