Aligarh: पैसे लेकर VDO की परीक्षा दे रहे थे सॉल्वर गैंग के सदस्य, 9 गिरफ्तार

Aligarh news : पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति अभ्यर्थी के स्थान पर जो कि अपने आपको अभ्यार्थी का दोस्त या रिश्तेदार बताते हैं उन लोगों से ₹50000 से लेकर ₹200000 तक लेकर उनके पेपर सॉल्व कर रहे थे।

पैसे लेकर परीक्षा दे रहे थे।

Aligarh news : अलीगढ़ जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित वीडीओ की परीक्षा में अभ्यार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर गैंग के 9 सदस्यों को पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग अभ्यार्थियों की जगह पर 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक अभ्यार्थियों से लेकर उनकी जगह उनकी परीक्षा दे रहे थे। सूचना मिलने पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से सॉल्वर गैंग के कुल 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संबंधित खबरें

आठ सेंटरों से 9 लोग हुए गिरफ्तार

संबंधित खबरें
जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 26 तथा 27 तारीख को जनपद अलीगढ़ में वीडीओ की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें 26 सेंटरों पर दो पारी में परीक्षा आयोजित की जा रही थी, पुलिस को व्यवस्थापकों द्वारा सूचना दी गई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं, इस संदर्भ में पांच थाना क्षेत्र सासनी गेट, गांधी पार्क, सिविल लाइंस, क्वारसी तथा लोधा में आठ सेंटरों पर पुलिस द्वारा 9 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed