पैरों में कड़ी के साथ हो फरार हो गया अपराधी, होटल में एसी की हवा खाती रह गई पुलिस, CCTV मैं कैद हुआ वीडियो
ओडिशा के गजपति जिले से पुलिस की लापरवाही का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यहां पुलिस की कैद से एक अपराधी फरार हो गया है। अपराधी के पैरों में कड़ी होने के बावजूद वो पुलिस के चंगुल से भाग निकला।
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ अपराधी
Odisha Crime: ओडिशा के गजपति जिले के मोहना पुलिस थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दअरसल यहां पुलिस की कैद से एक अपराधी फरार हो गया है। अपराधी के पैरों में कड़ी होने के बावजूद वो पुलिस के चंगुल से भाग निकला। आश्चर्य की बात तो ये है कि जिस वक्त अपराधी फरार हो रहा था उस वक्त पुलिस की टीम होटल के एक कमरे में एसी की हवा खा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, 27 अक्टूबर को गजपति जिले के निवासी जुएल सबर को महाराष्ट्र के अकोला पुलिस ने गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जुएल को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद अकोला पुलिस उसे आगे की जांच के लिए रिमांड में लेकर गजपति जिले के मोहना इलाके में पहुंची थी। स्थानीय पुलिस को सूचना न दे कर अकोला पुलिस मोहना इलाके के एक होटल में रात को 2 बजे पहुंची थी। जब सुबह पुलिस की टीम अपनी दैनिक कर्मों में व्यस्त थी तब मौका पा कर कैदी जुएल सबर मौके से फरार हो गया। जब जुएल फरार हो रहा था तब कथित तौर पर पुलिस टीम के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में एसी की हवा खा रहे थे। जुएल के पैरों में कड़ी लगी हुई है और अभी वो पुलिस की चंगुल से कहीं दूर है। अकोला पुलिस और मोहना पुलिस अब कैदी की खोजबीन में लगे हुए हैं और इलाके के चप्पे चप्पे की तलाशी की जा रही है। मोहना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव को धमकी किसने दी? चल गया पता, दिल्ली में बैठ पूर्णिया घूमा रहा था फोन
पुलिस खाती रह गई AC की हवा, अपराधी हुआ फरार
सूत्र के मुताबिक, 27 अक्टूबर को अकोला पुलिस ने जुएल सबर को गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जुएल को अतिरिक्त सत्र न्यायालय में पेश करने के बाद अकोला पुलिस उसे आगे की जांच के लिए रिमांड में लेकर मोहना पहुंची थी। चूंकि 2 और 3 नवंबर की रात को उन्हें इलाके में पहुंचते देर हो गई थी,लिहाजा पुलिस की टीम मोहना के पदमालय लॉज में कमरा लेकर रुकी। जुएल को भी उसी कमरे में रखा गया। सुबह लगभग 8 बजे जब पुलिस की टीम के सदस्य जुएल के पास नहीं थे,तब उसने मौका पा कर कमरे का दरवाजा खोला और फरार हो गया। जैसे ही अकोला पुलिस ने हमें वारदात की जानकारी दी, हम तुरंत मौके पर पहुंच गए। अकोला पुलिस और मोहना पुलिस एक साथ फरार अपराधी की तलाश कर रहे हैं और उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। बहरहाल कैदी पर बीएनएस की धारा 226 लगाई गई है और पुलिस उसकी खोजबीन में लगी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited