iPhone Recovery: मुंबई से चला 3.5 करोड़ का आईफोन दिल्ली से हुआ गायब, 318 आई फोन बरामद

delhi iPhone recovery: दिल्ली की वसंत कुंज नॉर्थ थाना की पुलिस टीम ने करोड़ों के मोबाइल चोरी करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है।

प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली की वसंत कुंज नॉर्थ थाना की पुलिस टीम ने करोड़ों के मोबाइल चोरी करने के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 18 घंटे के अंदर दिल्ली और पंजाब में छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 3.50 करोड़ के 318 मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनदीप और सचिन के रूप में हुई है यह वारदात 18 जून को हुई थी और पुलिस ने आज 19 जून को इस मामले का खुलासा कर लिया।

डीसीपी रोहित मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 320 मोबाइल मुंबई से दिल्ली आ रहा था। जिस गाड़ी से मोबाइल को लाया गया था, उसका ड्राइवर मनदीप ने प्लान बनाया और फिर गाड़ी को बामनोली इलाके में ले गया। वहां से मोबाइल को निकालकर दूसरे जगह पर छुपाकर रख दिया और फिर उस गाड़ी को समालखा इलाके में छुपाकर रख दिया और वहां से फरार हो गया। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।

End Of Feed