IPL Betting: बड़ा खुलासा! गोवा में आईपीएल सट्टेबाजी मामले में 34 लोग गिरफ्तार, मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासबुक, एटीएम जब्त

IPL Betting Case Goa: रेड के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, पासबुक, एटीएम कार्ड, चेकबुक, डेस्कटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है।

IPL Betting Case Goa

आईपीएल सट्टेबाजी गोवा

IPL Betting Case: गोवा से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां की क्राइम ब्रांच पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के जरिए करोड़ों की ठगी कर रहे थे, पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि कुछ लोग गोवा के अलग-अलग इलाकों में बंद कमरों में बैठकर सट्टे का धंधा चला रहे हैं।

पुलिस इंस्पेक्टर प्रशाल देसाई और लक्षी अमोनकर की टीम ने जब रेड मारी, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। पहले केस में 8 और दूसरे में 26 लोग पकड़े गए हैं।

आरोपी विभिन्न ऐप्स के जरिए लोगों को फंसाते थे

आरोपी विभिन्न ऐप्स के जरिए लोगों को फंसाते थे वो आम जनता को बैंक खातों में पैसे जमा करने के लिए कहते थे और फिर उन्हीं पैसों से सट्टेबाजी चलती थी। खातों के असली मालिक कोई और होते थे, लेकिन उनका इस्तेमाल आरोपी अपने नाम से कर रहे थे, पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने करीब 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

ये भी पढें- IPL में जमकर लग रहा सट्टा, नवी मुंबई में सट्टेबाजी रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

पहले केस में 18 मोबाइल, 5 लैपटॉप, 3 पासपोर्ट, 54 सिम कार्ड और 363 एटीएम कार्ड मिले। दूसरे केस में 83 मोबाइल, 6 लैपटॉप, 12 डेस्कटॉप, 84 पासबुक और 109 एटीएम कार्ड बरामद हुए।

पिछले कुछ महीनों से था एक्टिव नेटवर्क

जांच में पता चला है कि ये लोग पिछले कई महीनों से इस धंधे में लगे थे उन्होंने पूरी की पूरी बिल्डिंग किराए पर लेकर सट्टा अड्डा बना रखा था। आरोपी देश के अलग-अलग हिस्सों से बुलाए गए थे और सब मिलकर एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे। यही नहीं, ये लोग सट्टेबाजों को कस्टमर सपोर्ट भी देते थे यानि पैसा जमा करने और निकालने में मदद करते थे।

अब तक 6 मामले, 44 गिरफ्तारियां

गोवा पुलिस ने इस आईपीएल सीजन में अब तक कुल 6 सट्टेबाज़ी के केस दर्ज किए हैं, जिनमें से 2 नॉर्थ गोवा और 4 क्राइम ब्रांच के हैं। इन मामलों में कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 45 लाख रुपये की सट्टेबाज़ी से जुड़ी चीजें जब्त की गई हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुटी है और जांच जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोहित ओम author

जनमानस की खबर को पाठकों तक पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य। एक दशक से ज्यादा पत्रकारिता का अनुभव। अपराध के पीछे की साजिश को बेपर्दा करने वाली हर खबर पर पैन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited