अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या में पुलिस का रोल? न्यायिक आयोग की रिपोर्ट से सारे राज का पर्दाफाश

बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों हत्याकांड में अतीक अहमद के नाम सामने आए थे।

atiq ahmed death reason

अतीक अहमद और उसके भाई असद अहमद की पुलिस के सामने मारी गई थी गोली

मुख्य बातें
  • विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपी था अतीक अहमद
  • इसी मामले में गवाह था उमेश पाल
  • 2023 में उमेश पाल की भी कर दी गई थी हत्या
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याकांड की जांच कर रही न्यायिक आयोग ने यूपी पुलिस को क्लीनचीट दे दी है। 15 अप्रैल को प्रयागराज में मीडिया से बातचीत के दौरान अतीक अहमद और अशरफ की तीन लोगों ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस समय पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। इस हमले के दौरान पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं थीं।

पुलिस को क्लीनचीट

पीटीआई के अनुसार गैंगस्टर-राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने "पूर्व नियोजित साजिश" या "पुलिस की लापरवाही" की संभावना से इनकार किया है। आयोग की रिपोर्ट शुक्रवार को मानसून सत्र के आखिरी दिन उप्र विधानसभा में पेश की गई। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) अरविंद कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय आयोग को 15 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच करने का काम सौंपा गया था।

आयोग का सुझाव

आयोग ने पुलिस को क्लीन चिट देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा, "15 अप्रैल 2023 की घटना, जिसमें आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को अज्ञात हमलावरों ने मार डाला, पुलिस की लापरवाही का नतीजा नहीं थी और न ही उनके लिए घटना को टालना संभव था।"
यह देखते हुए कि अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन हमलावरों ने खुद को पत्रकार बताया था, आयोग ने मीडिया को "ऐसी घटनाओं को कवर करते समय कुछ संयम बरतने" का सुझाव भी दिया। आयोग ने सुझाव दिया है कि किसी भी मीडिया संस्थान को संबंधित अधिकारियों द्वारा विनियमित और नियंत्रित किया जायेगा। विशेषकर किसी सनसनीखेज (अपराधिक घटना)सार्वजनिक महत्व की घटना के मामले में, ताकि जांच एजेंसी के रास्ते में किसी भी बाधा से बचा जा सके और इसमें शामिल व्यक्तियों की सुरक्षा भी हो सके।

अतीक अहमद पर कई आरोप

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ जो पहले से ही क्रमश: गुजरात की साबरमती जेल और बरेली जिला जेल में बंद थे, उन्हें पुलिस उमेश पाल की हत्या की पूछताछ के सिलसिले में प्रयागराज लायी थी। उमेश 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल की हत्या का गवाह था। उमेश पाल की फरवरी 2023 में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें भी अतीक अहमद का नाम सामने आया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited