Jabalpur: महज 10 साल की उम्र में छात्रा ने की खुदकुशी , कारण जान आपके भी उड़ जाएंगे होश

Jabalpur: जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जबलपुर के धनवंतरी नगर थाना इलाके के जसूजा सिटी में महज 10 साल की बच्ची ने आत्महत्या कर ली।

Girl Student Commits Suicide

महज 10 साल की बच्ची ने किया खुदकुशी

Jabalpur: जबलपुर की रहने वाली और पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की एक छात्रा के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की घटना से हर कोई हैरत में है। महज 10 साल की उम्र में एक मासूम कैसे फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जिंदगी खत्म कर सकती है, इस सवाल ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है।

मां ने पढ़ाई करने को कहा था

घटना जबलपुर के धनवंतरी नगर थाना इलाके के जसूजा सिटी की है जहां रहने वाले भलावी परिवार की इकलौती बेटी तेजस्विनी ने सिर्फ इसलिए अपनी जिंदगी खत्म कर ली क्योंकि वह घूमने जाना चाहती थी लेकिन मां के मना करने पर वह इस कदर नाराज हो गई कि उसने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली।

कक्षा पांचवी में पढ़ने वाली मासूम अपनी मां से भेड़ाघाट घूमने की ज़िद कर रही थी लेकिन मां इसके लिए राजी नहीं थी, वह बेटी को पढ़ने और होमवर्क पूरा करने के लिए कहती रही लेकिन इसी बीच वह नाराज होकर घर के ऊपर वाले कमरे पर चली गई और दरवाजे से लगे पर्दे को फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

परिवार की इकलौती बेटी के द्वारा खुदकुशी जैसा कदम उठाए जाने से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे घर में मातम पसरा रहा हुआ है। वे अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि महज 10 साल की उम्र में उनकी बेटी खुदकुशी जैसा कदम कैसे उठा सकती है! सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनवंतरी नगर पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मकरंद काले author

सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited