जबलपुर : MCA स्टूडेंट की बेरहमी से हत्या, सामने आया दिल दहला देने वाला Video

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो दिन पहले MCA के एक स्टूडेंट की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। एक अन्य स्टूडेंट बुरी तरह से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। अब छात्रों पर हमले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बदमाशों ने किस तरह से उन पर हमला किया था।

Jabalpur Murder

जबलपुर मर्डर की सीसीटीवी फुटेज

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने दो छात्रों पर घातक वार कर दिया। करीब आधे दर्जन आपराधिक तत्व इन स्टूडेंट्स पर टूट पड़े और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों के इस हमले में एक स्टूडेंट की जान चली गई। स्टूडेंट्स पर हमले का यह CCTV वीडियो इतना विभत्स है कि हम उसे पब्लिश भी नहीं कर सकते।

छात्रों पर हमले का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। सीसीटीवी में आरोपित बदमाश मोटरसाइकिल पर भागते हुए भी नजर आ रहे हैं। करीब आधा दर्जन आपराधिक तत्वो ने पीछा करते हुए MCA स्टूडेंट शुभम और उसके दोस्त मानस पर जोरदार हमला किया।

ये भी पढ़ें - भीषण गर्मी के बीच बिजली भी गुल, जयपुरवासी इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल; होगा समाधान

बदमाश चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दोनों छात्रों पर धावा बोल दिया। इस हमले में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में MCA के छात्र शुभम भूमरडे की मौत हो गई। घातक हथियार के हमले से MCA का सेकेंड ईयर स्टूडेंट मानस श्रीवास्तव भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक शुभम और उसका दोस्त मानस MCA की पढ़ाई के साथ ही MPPSC की भी तैयारी कर रहे थे। MPPSC के एग्जाम को देखते हुए मृतक शुभम भूमरडे बालाघाट से जबलपुर आया हुआ था।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज रहा देश का सबसे गर्म शहर, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

यह वारदात जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में चुंगी चौकी इलाके में हुई। वारदात को दो दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस को अब भी आरोपियों का सुराग हाथ नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटेज और घायल स्टूडेंट मानस श्रीवास्तव के बयानों के आधार पर पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited