जयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड दोहराने की कोशिश, दुकान में घुसकर नुकीली चीज से गर्दन पर किए ताबड़तोड़ वार, CCTV में कैद हुई वारदात

Jaipur Crime News: पीड़ित व्यापारी विशाल छेड़वाल ने बताया कि 15 जून को एक युवक अचानक से उनकी दुकान में घुस आया। विशाल कुछ लेने के लिए नीचे झुके, तभी आरोपी ने नुकीली चीज से उनकी गर्दन पर कई वार किए। बता दें, 28 जून, 2022 को उदयपुर में ठीक इसी तरह कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी गई थी।

Jaipur Crime

Jaipur Crime News: राजस्थान के उदयपुर में 28 जून, 2022 को हुए कन्हैयालाल हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। यहां टेलरिंग की दुकान चलाने वाले कन्हैयालाल साहू को दो आतंकियों ने फरसे से गर्दन काट मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्याकांड की खौफनाक यादें लोगों के जेहन में आज भी ताजा हैं। इस बीच जयपुर में ऐसे ही एक घटना सामने आई है।

जयपुर में एक युवक पर कन्हैयालाल हत्याकांड जैसा हमला किया गया है। गनीमत यह रही कि युवक बाल-बाल बच गया। इस वारदार की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें आरोपी दुकान में घुसकर दुकानदार विशाल छेड़वाल पर हमला करता दिख रहा है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, आरोप है कि पुलिस ने साधारण मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

10 मिनट से दुकान की रेकी कर रहा था आरोपी

इस मामले में पीड़ित व्यापारी विशाल छेड़वाल ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने बताया कि 15 जून को एक युवक करीब 10 मिनट से उनकी दुकान की रेकी कर रहा था। उसने अपना चेहरा मास्क से छिपा रखा था। पीड़ित विशाल ने बताया कि करीब 4 बजे वह अनजान युवक अचानक से उनकी दुकान में घुस आया। विशाल कुछ लेने के लिए नीचे झुके, तभी आरोपी ने नुकीली चीज से उनकी गर्दन पर कई वार किए।

End Of Feed