नशे की पुड़िया के लिए हुआ प्यार और फिर 'स्मैकिया कपल' बन गए चेन स्नैचर, दिन में लूटपाट और रात को श्मशान में धुआं

Jaipur Crime: आरोपी अरुण उर्फ काकू और कोमल मौर्या दोनों को स्मैक की लत है। अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वे चेन स्नैचिंग और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते थे और रात में सूनसान इलाके की तलाश में श्मशान पहुंच जाते थे। यहां वे रातभर नशा करते थे।

Jaipur Crime

Jaipur Crime

Jaipur Crime: राजस्थान की जयपुर पुलिस ने नशे के आदी एक कपल को गिरफ्तार किया है। ये कपल दिन में चेन स्नैचिंग, लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। रात होते ही श्मशाम पहुंचकर नशा करता था। पुलिस ने बताया कि चेन स्नैचिंग के लिए बॉयफ्रेंड बाइक चलाता था और पिछली सीट पर बैठी गर्लफ्रेंड झपट्टा मारकर राहगीरों के मोबाइल, चेन व अन्य सामान लेकर फरार हो जाती थी। पुलिस ने बताया कि बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड ने नशे की हालत में कितनी वारदातें की हैं, उनका भी उन्हें होश नहीं है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान अरुण उर्फ काकू और उसकी गर्लफ्रेंड कोमल मौर्या के रूप में हुई है। दोनों चेन स्नैचिंग, लूट और चोरी की घटनाओं में फरार चल रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस कपल ने हाल ही में 7 जुलाई को मानसरोवर इलाके में विमला जैन नामक महिला से भी चेन स्नैचिंग की थी। सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान हुई, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

दोनों आरोपियों को स्मैक की लत

पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण उर्फ काकू और कोमल मौर्या दोनों को स्मैक की लत है। अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वे इन वारदातों को अंजाम देते थे और रात में सूनसान इलाके की तलाश में श्मशान पहुंच जाते थे। यहां दोनों रातभर नशा करते थे और अगली सुबह फिर बाइक पर सवार होकर नए शिकार की तलाश में जुट जाते।

कोमल मौर्या की हो चुकी है शादी

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवती कोमल मौर्या की कुछ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन वह अपने पति को छोड़कर जयपुर आ गई। यहां वह एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करने लगी, लेकिन धीरे-धीरे उसे स्मैक की लत लग गई। इस कारण उसे पार्लर की नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान उसकी दोस्ती अरुण से हुई और दोनों में प्यार हो गया। दोनों के नशे की लत के कारण अपने-अपने घर से भी निकाल दिया गया। इसके बाद नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए दोनों ने क्राइम का रास्ता चुना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited