Jalebi Baba: एक दो नहीं 120 महिलाओं को बनाया हवस का शिकार, चाय में ड्रग देकर रेप करता था जलेबी बाबा, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
Jalebi Baba News Update: हरियाणा पुलिस ने साल 2018 में अमरपुरी को फतेहाबाद के टोहना कस्बे से गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कथित रूप से 120 सेक्स वीडियो मिले। गिरफ्तारी के समय वह बाबा बालकनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी था। फतेहाबाद महिला पुलिस सेल की तत्कालीन प्रभारी बिमला देवी ने बताया था कि बाबा के मोबाइल फोन से 120 सेक्स वीडियो मिले।
महिलाओं की मजबूरी का उठाता था फायदा।
रिपोर्टों के मुताबिक एडिशनल जिला जज बलवंत सिंह ने 63 साल के इस ढोंगी बाबा को एक नाबालिग के साथ दो बार रेप करने पर उसे पॉस्को एक्ट की धारा छह के तहत 14 साल की सजा सुनाई। इसके अलावा रेपल के दो अन्य मामलों में उसे सात-सात साल की सजा सुनाई गई है। यही नहीं आईटी एक्ट के तहत उसे पांच साल की भी सजा हुई है। ये सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। हालांकि, आर्म्स एक्ट मामले में उसे सजा नहीं हुई है। पीड़िताओं के वकील संजय वर्मा ने कहा कि ये सभी सजाएं एक साथ चलेंगी और जलेबी बाबा को 14 साल जेल में बिताने होंगे।
संबंधित खबरें
क्या है केस
हरियाणा पुलिस ने साल 2018 में अमरपुरी को फतेहाबाद के टोहना कस्बे से गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से कथित रूप से 120 सेक्स वीडियो मिले। गिरफ्तारी के समय वह बाबा बालकनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी था। फतेहाबाद महिला पुलिस सेल की तत्कालीन प्रभारी बिमला देवी ने बताया था कि बाबा के मोबाइल फोन से 120 सेक्स वीडियो मिले। जांच के दौरान पता चला कि तांत्रिक के रूप में पहचान बना चुके अमरपुरी के पास महिलाएं अपने कष्टों एवं दुखों से छुटकारा पाने के लिए पहुंचती थीं। बाबा इन महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाता था।
चाय में ड्रग देकर करता था यौन उत्पीड़नवह महिलाओं को चाय में नशीला पदार्थ देकर उनका यौन उत्पीड़न करता था और इस दुष्कर्म का वीडियो तैयार कराता था। इन पीड़ित महिलाओं की यातना यहीं समाप्त नहीं होती थी। जलेबी बाबा रेप का वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। कई बार इसने महिलाओं से पैसों की उगाही भी की। बाबा की इस घिनौती करतूत से परदा साल 2018 में उठा। एक व्यक्ति ने महिला के यौन उत्पीड़न का वीडियो टोहना के तत्कालीन एसएचओ प्रदीप कुमार को दिखाई। एसएचओ की शिकायत पर इस स्वंयभू बाबा के खिलाफ आईपीसी एवं आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज हुआ।
ऐसे पड़ा जलेबी बाबा नाम
अमरपुरी के जलेबी बाबा बनने की एक अलग कहानी है। साल 2002 में वह पंजाब के मानसा जिले में अमरवीर टोहना के संपर्क में आया। यहां उसने नेहरू मार्केट में जलेबी बनाने का काम शुरू किया। पत्नी की मौत हो जाने के बाद वह एक तांत्रिक के संपर्क में आया और उससे तंत्र विद्या सीखी। करीब दो साल तक लापता रहने के बाद वह वापस लौटा और बाबा बालकनाथ का मंदिर बनवाया। इस मंदिर में वह अपने बच्चों के साथ रहने लगा। मंदिर में वह तंत्र साधना करता था। धीरे-धीरे इलाके में उसकी पहचान एक तांत्रिक के रूप में होने लगी। फिर मंदिर में लोग पहुंचने लगे और फिर वह महिलाओं को अपने झांसे में लेकर उनका यौन उत्पीड़न करने लगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
सैफ पर हमला करने के बाद मुंबई से इसलिए नहीं भागा था शहजाद! आराम से बस स्टॉप पर था सोया
Cyber Fraud: कस्टम और ED अधिकारी बनकर ठगी करने वालों के हाथों शख्स ने गंवाए 11 करोड़ रुपये
सैफ के हमलावर ने गुनाह तो कबूल किया लेकिन मकसद नहीं बताया, अब पुलिस हिरासत में उगलेगा राज, कोर्ट ने हिरासत में भेजा
घर में घुसकर किशोरी का रेत दिया गला, हत्यारा लड़की के साथ करना चाहता था...
Kannauj Rape: किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी पूर्व SP नेता नवाब सिंह यादव को मिली जमानत, जेल से आ पाएगा बाहर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited