जामिया का रेपिस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर बर्खास्त, ये वादा कर लेक्चरर से बनाए थे संबंध; जेएमआई ने कहा ये बर्दाश्त नहीं
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में संविदा पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर को महिला लेक्चरर से रेप के आरोप के बाद बर्खास्त कर दिया गया है। जेएमआई ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा के प्रति उसकी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।

(फाइल फोटो)
दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने राजनीति विज्ञान विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर की सेवाएं विश्वविद्यालय की एक लेक्चरर के साथ कथित बलात्कार के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद समाप्त कर दी हैं। संविदा पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर पर आरोप है कि उसने 31 वर्षीय शिकायतकर्ता से शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाये। मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने राजनीति विज्ञान विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर (संविदा) को एक युवती द्वारा उसके खिलाफ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद बर्खास्त कर दिया है।
महिलाओं के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं-विवि
जेएमआई ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा के प्रति उसकी ‘‘बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति’’ है। बयान में कहा गया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर दीं। बयान में इस बात पर जोर दिया गया है कि आरोपी एक संविदा कर्मचारी था, न कि कोई स्थायी संकाय सदस्य। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर शिकायतकर्ता से जुड़ने के बाद उसके साथ कथित तौर पर उससे संबंध बनाये।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर पहली बार सात जून 2024 को महारानी बाग में पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद भी कई बार। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर भविष्य में शादी का झांसा देकर ये संबंध बनाये। पुलिस ने बताया कि दोनों के परिवार के बीच कथित तौर पर शादी की चर्चा जारी थी, लेकिन चार अक्टूबर, 2024 को आरोपी के पिता ने कथित तौर पर प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसके बाद, आरोपी ने भी शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस के बयान में कहा गया है कि एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को पकड़ लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।
विश्वविद्यालय ने आश्वासन दिया कि वह कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के सभी प्रावधानों का पालन करता है और उसके पास एक आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

26 दिन डिजिटल अरेस्ट...2.50 करोड़ ट्रांसफर...रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव को साइबर अपराधियों ने ऐसे फंसाया

Mumbai: भिवंडी के जंगल में कत्लेआम, सिर काटकर फेंकी लाश; मारने से पहले हत्यारों ने किया ये काम

Haryana: YouTuber रवीना राव ने दुपट्टे से पति का गला घोंटकर हत्या की; प्रेमी के साथ पकड़ी गई, CCTV में कैद हुआ मामला

शर्मनाक! गुरुग्राम में प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारियों ने वेंटिलेटर पर मौजूद 'एयर होस्टेस' का किया यौन उत्पीड़न

मथुरा रेलवे स्टेशन पर प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर, दोनों की मौत; घंटों उलझी GRP और UP पुलिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited