J&K:'टारगेट किलिंग' में जहां कल 4 की गई जान, वहां आज ब्लास्ट, 1 बच्चे की मौत और 5 जख्मी; बोले लोग- प्रशासन फेल

राजौरी के गांव में हुए इस हमले को लेकर स्थानीयों ने सोमवार (दो जनवरी, 2023) को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया- जिला प्रशासन फेल साबित हुआ है। हमारी मांग है कि एलजी मनोज सिन्हा यहां आएँ और हमारी मांगों को सुनें।

जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हुई है। रविवार (एक जनवरी, 2023) की शाम हुए इस अटैक में नौ अन्य लोग घायल हो गए। जम्मू जोन के अपर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में बताया कि राजौरी कस्बे से करीब आठ किलोमीटर दूर अपर डांगरी गांव में दो ‘सशस्त्र लोगों’ ने गांव वालों पर गोलियां चला दी थीं।

उन्होंने बताया, ‘‘गोलीबारी तीन मकानों में हुई, जो एक-दूसरे से करीब 50 मीटर की दूरी पर बने थे।’’ घटना के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। हमारे सहयोगी अंग्रेजी अखबार टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि आतंकी स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) के जरिए वहां पहुंचे थे और उन्होंने हिंदुओं के तीन मकानों पर 50 मीटर की दूरी से गोलियों की बौछार कर दी थी। रोचक बात है कि इस लोकेशन के पास में ही एक राम मंदिर भी है।

End Of Feed