J&K:'टारगेट किलिंग' में जहां कल 4 की गई जान, वहां आज ब्लास्ट, 1 बच्चे की मौत और 5 जख्मी; बोले लोग- प्रशासन फेल
राजौरी के गांव में हुए इस हमले को लेकर स्थानीयों ने सोमवार (दो जनवरी, 2023) को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया- जिला प्रशासन फेल साबित हुआ है। हमारी मांग है कि एलजी मनोज सिन्हा यहां आएँ और हमारी मांगों को सुनें।
जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती राजौरी जिले में संदिग्ध आतंकी हमले में चार लोगों की मौत हुई है। रविवार (एक जनवरी, 2023) की शाम हुए इस अटैक में नौ अन्य लोग घायल हो गए। जम्मू जोन के अपर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में बताया कि राजौरी कस्बे से करीब आठ किलोमीटर दूर अपर डांगरी गांव में दो ‘सशस्त्र लोगों’ ने गांव वालों पर गोलियां चला दी थीं।
उन्होंने बताया, ‘‘गोलीबारी तीन मकानों में हुई, जो एक-दूसरे से करीब 50 मीटर की दूरी पर बने थे।’’ घटना के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। हमारे सहयोगी अंग्रेजी अखबार टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि आतंकी स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल (एसयूवी) के जरिए वहां पहुंचे थे और उन्होंने हिंदुओं के तीन मकानों पर 50 मीटर की दूरी से गोलियों की बौछार कर दी थी। रोचक बात है कि इस लोकेशन के पास में ही एक राम मंदिर भी है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन जख्मी लोगों को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ.महमूद ने अखबार को यह भी बताया कि जख्मी हुए लोगों को बुलेट लगने से चोटें आई हैं, जबकि उनमें से एक की मौत देर रात हो गई थी।
हैरत की बात है जिस जगह एक रोज पहले आतंकी हमला हुआ था, वहां सोमवार (दो जनवरी, 2022) को एक संदिग्ध धमाका हुआ, जिसमें एक मौत के साथ पांच लोग जख्मी हो गए। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया है। एडीजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक, एक बच्चे की जान चली गई, जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हुए हैं।
Untitled
तस्वीर साभार : Twitter
इस बीच, जम्मू-कश्मीर में कई सियासी दलों ने इस हमले की कड़ी निंदा की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां संघ शासित प्रदेश से आतंकवाद के खात्मे का संकल्प लिया है वहीं कांग्रेस ने कहा कि घटना ‘बहुत गंभीर’ है और यह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राजौरी में आतंकवादी हमले की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। घटना बहुत गंभीर और आश्चर्यजनक है तथा केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात बेहतर होने के सरकार के दावों की पोल खोलती है।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सरकार पहले कश्मीर में और अब जम्मू में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है।’’
कांग्रेस के बयान में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद से निपटने और मासूम जिंदगियों को बचाने में पुलिस तथा सुरक्षा बलों का पूर्ण सहयोग करती है। पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताते हुए कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों के लिए 50-50 लाख रुपये और घायलों के लिए 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि की मांग की है।
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने घटना की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तानी आतंकवादियों की ‘कायराना हरकत’ बताया है और संघ शासित प्रदेश से उनके तथा उनके समर्थकों के खात्मे की कसम ली है। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी ने भी हमले की निंदा की है। पार्टी प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘मैं डांगरी, राजौरी में आतंकवादी हमले की कटु निंदा करता हूं, जिसमें तीन (चार) लोग मारे गए हैं।’’ नेशनल कांफ्रेंस ने भी हमले की कटु निंदा की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited