Jharkhand: चूहों पर लगा भांग और गांजा 'निपटाने' का आरोप, अदालत में पुलिस ने किया अजब-गजब दावा
Dhanbad News: अदालत में पुलिस ने दावा किया है कि जब्ती के बाद मालखाने में रखे भांग और गांजे को चूहों ने नष्ट कर दिया। ये अजब-गजब मामला झारखंड के धनवाद जिले से सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया था।
झारखंड में 19 किलो भांग-गांजा खा गए चूहे। (साभार- Freepik)
Jharkhand: झारखंड के धनबाद जिले के एक थाने में जब्त कर रखे गये 10 किलोग्राम भांग और नौ किलोग्राम गांजा को नष्ट करने का आरोप चूहों पर लगा है। संबंधित मामले से जुड़े एक वकील ने रविवार को बताया कि पुलिस ने मामले की जानकारी जिले की एक अदालत को दी।
'चूहों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया भांग और गांजा'
अदालत द्वारा राजगंज थाने के प्रभारी अधिकारी को छह साल पहले जब्त किए गए भांग और गांजा को पेश करने का निर्देश दिए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार को प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश राम शर्मा को एक रिपोर्ट सौंपी। अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चूहों ने थाने के मालखाने में रखे मादक पदार्थों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया था।
अदालत ने भांग-गांजा पेश करने का दिया था आदेश
राजगंज पुलिस ने 14 दिसंबर 2018 को 10 किलो भांग और नौ किलो गांजा जब्त करने के साथ शंभू प्रसाद अग्रवाल और उसके बेटे को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले के जांच अधिकारी जयप्रकाश प्रसाद को जब्त भांग और गांजा को छह अप्रैल को अदालत में पेश करने का आदेश दिया था।
वकील ने झूठे मामले में फंसाने का लगाया आरोप
मामले में बचाव पक्ष के वकील अभय भट्ट ने बताया, ‘प्रसाद शनिवार को राजगंज पुलिस थाना प्रभारी के आवेदन के साथ अदालत में पेश हुए, जिसमें कहा गया कि चूहों ने सभी जब्त सामग्री को नष्ट कर दिया।’ भट्ट ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उनके मुवक्किल को झूठे मामलों में फंसाया गया, क्योंकि पुलिस जब्त की गई सामग्री प्रदर्शित करने में सक्षम नहीं हो सकी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
'मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर नाले में बहा देना', न्याय की आस में टूट चुके इंजीनियर ने खुदकुशी से पहले वीडियो में बयां किया दर्द
मुंबई हादसा: क्या ड्राइवर ने बस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया? जांच में जुटी पुलिस
Mahoba में पत्नी पर पत्थर से किए कई वार, इतनी सी बात पर कर दी हत्या; बच्चों के साथ किया ऐसा सुलूक
बच्ची का अपहरण कर उसके सामने ही किया मां से रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार करता था गंदा काम; पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुग्राम के फार्म हाउस में चल रहे अवैध कैसीनो का भंडाफोड़, दिल्ली, यूपी के 40 लोग गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited