Tillu Tajpuriya Murder: नुकीले रॉड से 4 हमलावरों ने किए 40 वार, 3 गैंग के निशाने पर था टिल्लू ताजपुरिया

Tillu Tajpuriya Murder: यहां समझना यह जरूरी है कि जितेंद्र गोगी, लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेरी तीनों गैंग मिलकर काम करते थे लेकिन टिल्लू ने रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या करा दी। इसके बाद से ही ताजपुरिया इन तीनों गैंग के निशाने पर था। ये गैंग इसे मारने की साजिश रचते आ रहे थे।

Tillu Tajpuriya Murder: तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह खूनी गैंगवार हुई। इस गैंगवार में गैंगेस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार टिल्लू पर यह हमला जितेंद्र गोगी गैंग के गुर्गों ने किया। बताया जा रहा है कि टिल्लू पर हमले की साजिश गोगी के बेहद करीबी रोहित मोई ने रची। रोहित भी जेल में बंद है। 24 सितंबर 2021 को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में ताजपुरिया के दो सहयोगियों ने गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर चार हमलावरों दीपक तीतर, योगेश टुंडा, राजेश और रियाज खान ने टिल्लू पर लोहे की रॉड से हमला किया।

4 हमलावरों ने नुकीले रॉड से किए वार

सूत्रों का कहना है कि चारों हमलावर जेल की पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर आए और ग्रिल को सूए की तरह नुकीला बनाकर टिल्लू पर जानलेवा हमला किया। उस पर करीब 40 वार किए गए। इस हमले में टिल्लू बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे दीनदयाल उपाध्याय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिल्लू जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद था। बीते एक महीने के अंदर तिहाड़ में गैंगवार की यह दूसरी वारदात हुई है।

कोर्ट में गोगी की हत्या कराई

यहां समझना यह जरूरी है कि जितेंद्र गोगी, लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेरी तीनों गैंग मिलकर काम करते थे लेकिन टिल्लू ने रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या करा दी। इसके बाद से ही ताजपुरिया इन तीनों गैंग के निशाने पर था। ये गैंग इसे मारने की साजिश रचते आ रहे थे। बताया जाता है कि गोगी के दाहिने हाथ के रूप में चर्चित रोहित मोई टिल्लू की हत्या की लगातार प्लानिंग कर रहा था। मोई के बारे में कहा जाता है कि वह जिगाना पिस्टल का सबसे बड़ा सप्लायर है।

कौन था सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया

टिल्लू ताजपुरिया के रूप में कुख्यात सुनील मान दिल्ली के अलीपुर के ताजपुर गांव का रहने वाला था। उस पर अपराध के कई मामले दर्ज थे।

वह दिल्ली में अपना गिरोह चलाता था। राजधानी के अन्य गैंगस्टरों खासकर जितेंद्र गोगी से उसकी दुश्मनी थी। सोनीपत पुलिस ने साल 2015 में टिल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टिल्लू और गोगी गैंग की अदावत लंबे समय से चल रही थी। बताया जाता है कि 2009-10 के बाद दोनों में दुश्मनी का दौर शुरू हुआ। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। इन दोनों की दुश्मनी में करीब 20 लोगों की जान जाने की बात कही जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited