Tillu Tajpuriya Murder: नुकीले रॉड से 4 हमलावरों ने किए 40 वार, 3 गैंग के निशाने पर था टिल्लू ताजपुरिया

Tillu Tajpuriya Murder: यहां समझना यह जरूरी है कि जितेंद्र गोगी, लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेरी तीनों गैंग मिलकर काम करते थे लेकिन टिल्लू ने रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या करा दी। इसके बाद से ही ताजपुरिया इन तीनों गैंग के निशाने पर था। ये गैंग इसे मारने की साजिश रचते आ रहे थे।

Tillu Tajpuriya Murder: तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह खूनी गैंगवार हुई। इस गैंगवार में गैंगेस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार टिल्लू पर यह हमला जितेंद्र गोगी गैंग के गुर्गों ने किया। बताया जा रहा है कि टिल्लू पर हमले की साजिश गोगी के बेहद करीबी रोहित मोई ने रची। रोहित भी जेल में बंद है। 24 सितंबर 2021 को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में ताजपुरिया के दो सहयोगियों ने गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर चार हमलावरों दीपक तीतर, योगेश टुंडा, राजेश और रियाज खान ने टिल्लू पर लोहे की रॉड से हमला किया।

संबंधित खबरें

4 हमलावरों ने नुकीले रॉड से किए वार

संबंधित खबरें

सूत्रों का कहना है कि चारों हमलावर जेल की पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर आए और ग्रिल को सूए की तरह नुकीला बनाकर टिल्लू पर जानलेवा हमला किया। उस पर करीब 40 वार किए गए। इस हमले में टिल्लू बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे दीनदयाल उपाध्याय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिल्लू जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद था। बीते एक महीने के अंदर तिहाड़ में गैंगवार की यह दूसरी वारदात हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed