कश्मीर में GPS Tracker के जरिए आतंक के आरोपियों पर नजर रखेगी पुलिस, संदेह होते ही लेगी दबोच

जम्मू कश्मीर पुलिस जमानत पर छूटे एक आतंकी पर जीपीएस ट्रैकर से नजर रखेगी। इस तरह के उपकरण से निगरानी करने वाला वह देश का पहला पुलिस बल बन गया है।

संदिग्धों पर अब हर वक्त नजर रखेगी पुलिस

जम्मू कश्मीर में पुलिस आतंक के खात्मे के लिए लगातार आधुनिक तकनीक को अपनाती दिख रही है। पहले ही सेना के साथ कदम से कदम मिलकार आतंकियों के खात्मे में जुटी पुलिस अब जीपीएस के सहारे आतंक के आरोपियों पर नजर रखने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

पैरों में लगा होगा जीपीएस

End Of Feed