तेज कार चलाने पर टोका, तो परिवार के 12 सदस्यों पर कर दिया एसिड अटैक, आरोपी फरार
गुजरात के कच्छ में से हाल ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक कार चालक ने परिवार के 12 सदस्यों पर न सिर्फ एसिड अटैक किया, बल्कि जानलेवा हथियार से हमला भी किया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-

कार चालकों ने परिवार के 12 सदस्यों किया एसिड अटैक
Kachchh News: गुजरात के कच्छ से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक परिवार के 12 मासूम सदस्यों पर एसिट से हमला किया गया। इतना ही एसिड अटैक के बाद कार चालकों ने परिवार वालों पर जानलेवा हथियार से भी कई बार वार किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। एसिट से झुलसे घायलों को भुज के सरकारी अस्पताल में भर्ती करावाया गया है।
पूरे परिवार पर किया एसिड अटैक
जानकारी के अनुसार मामला गुजरात के कच्छ इलाके का है, जहां रियायशी इलाके में तेज रफ्तार में कार चलाने वाले युवकों को एक परिवार नए टोका था। युवकों को ये बात रास नहीं आई और वह अपने 10 से 12 लोगों के साथ पहुंचा और मिलकर पूरे परिवार पर एसिट अटैक किया। कार चालकों की हैवानियत यहीं खत्म नहीं हुई। एसिट अटैक करने के बाद। दर्द में तड़प रहे परिवार के एक-एक सदस्यों पर जानलेना हथियार से कई बार हमला किया और वहां से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें- जिस खुड़बुड़ा को जीतने के लिए गोरखाओं ने जमकर खून बहाया, आज वहीं झोपड़ियों ने लगी भीषण आग
परिवार के 12 सदस्य पर हथियार से हमला
परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई। दर्द और मार से परिवार का एक-एक सदस्या का बुरा हाल था। कार चालकों ने सभी 12 सदस्यों पर एसिट और हथियार से हमला किया। एसिड से परिवार के सभी सदस्य झुलस गए। फिलहाल सभी सदस्यों को भुज के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
अपराधी मौके पर फरार
अभी फरार अपराधियों पर कोई कार्यावई नहीं हो पाई है। फिलहाल चीख-पुकार और घटना की जानकारी मिलने पर एसिड अटैक में झुलसे परिवार के सभी सदस्यों के भुज के एक सरकारी अस्पताल में इलाज लिए भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मामला गुजरात के कच्छ इलाके का है। जहां तेज कार जलाने वाले युवकों को टोकने पर देर रात 10-12 लोगों ने पूरे परिवार पर न सिर्फ एसिड से अटैक किया, बल्कि जानलेवा हथियार से सभी पर हमला किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

पति के साथ झगड़े के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, 4 मासूम बच्चों के साथ खाया जहर; तीन की मौत

Gang Rape: त्रिपुरा में आदिवासी लड़की से सामूहिक बलात्कार, दबोचे गए छह आरोपी

जल्लाद बीवी का खूनी खेल! पहले काटे हाथ-पैर...नहीं मिला चैन तो उड़ा दी गर्दन; बॉडी के टुकड़ों का किया ये हाल

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मालदा में पति ने गला घोंटकर पत्नी को मारा; आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

Unnao: उन्नाव में सामूहिक हत्याकांड, परिवार को मारकर शख्स ने की आत्महत्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited