Kanjhawala Accident : जिस कार से घसीटी गई अंजलि उसका मालिक अरेस्ट, 7वां आरोपी अभी फरार

Kanjhawala Accident : गुरुवार रात दिल्ली पुलिस सभी पांच आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आई। सुरक्षा को देखते हुए इन आरोपियों को रात के समय अस्पताल लाया गया। जो पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं उनके नाम दीपक खन्ना, मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण एवं मिथुन हैं। फरार सांतवे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

Kanjhawala Accident Case: 31 दिसंबर की रात जिस कार से अंजलि को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा गया, उस कार के मालिक आशुतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून-व्यवस्था) सागर प्रीत हुडा ने बताया कि दो अन्य आरोपियों के नाम आशुतोष एवं अंकुश खन्ना है। ये दोनों गिरफ्तार पांच आरोपियों के दोस्त हैं। आशुतोष एं अंकुश दोनों ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की।

इससे पहले गुरुवार रात दिल्ली पुलिस सभी पांच आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए संजय गांधी अस्पताल लेकर आई। सुरक्षा को देखते हुए इन आरोपियों को रात के समय अस्पताल लाया गया। जो पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं उनके नाम दीपक खन्ना, मनोज मित्तल, अमित खन्ना, कृष्ण एवं मिथुन हैं। फरार सांतवे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय अमित खन्ना ही उस रात कार चला रहा था।

End Of Feed