Kanjhawala Death Case: मामले में CCTV के बाद आया नया ट्विस्ट, पुलिस बोली- पांच नहीं 7 लोग थे आरोपी

Kanjhawala Anjali Death Case: Delhi पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा मामले में पांच मुख्य आरोपी की तरह दो और भी लोग हैं जो इसमें शामिल हैं और उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

अंजलि केस में मीडिया से बात करते हुए सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर, दिल्ली

Kanjhawala Anjali Death Case: दिल्ली में कई किलोमीटर तक कार द्वारा घसीटे जाने के बाद जिस युवती की मौत हुई थी उस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम खुलासे किए हैं। स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की कुल 18 टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि दो नए आरोपियों पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं। हमारी टीम छापेमारी कर रही है और हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है।

आरोपी और अंजलि में नहीं थी जान-पहचान

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था। वहीं पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है। हुड्डा ने बताया, 'हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। निधि का बयान अहम, निधि से कई बार पूछताछ की गई है। हत्या के लिए मोटिव जरूरी होता है। आरोपी और अंजलि एक-दूसरे को नहीं जानते थे। आरोपी और पीड़िता का कोई पुराना कनेक्शन नहीं है. कॉल डिटेल और जांच में ऐसा कुछ पता नहीं चला।'

End Of Feed