Kanjhawala Case : कंझावला कांड पर पुलिस का खुलासा-47 मिनट तक कार में घसीटी जाती रही लड़की

Kanjhawala Case : दिल्ली पुलिस ने इन सभी पांचों आरोपियों की पांच दिनों की हिरासत मांगी थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि लड़की के साथ रेप साबित हो जाता है तो आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का केस भी दर्ज होगा।

Kanjhawala Case : कंझावला इलाके में कार से घसीटकर लड़की की मौत मामले में दिल्ली पुलिस ने बयान दिया है। पुलिस ने सोमवार को कहा कि मृतक लड़की अंजली की बॉडी करीब 47 मिनट तक कार में घसीटी जाती रही लेकिन इस दौरान किसी ने भी कार को रोकने की कोशिश नहीं की। हालांकि, पुलिस का दावा है कि 31 दिसंबर एवं एक जनवरी की दरम्यानी रात राजधानी की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की अत्यधिक तैनाती थी। इस घटना के बारे में शिकायत और अपनी कार्रवाई के बारे में पुलिस ने बताया है।
संबंधित खबरें

तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे गए 5 आरोपी

संबंधित खबरें
इस बीच, पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि 23 साल की लड़की जो कि 31 दिसंबर की रात अपने घर लौट रही थी, एक कार से टक्कर होने के बाद वह उसके नीचे आ गई। रिपोर्टों के मुताबिक कार उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब चार किलोमीटर तक घसीटती रही। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed