Kanjhawala case : हादसे के समय 'हाइली ड्रंक' थी अंजलि, विसरा रिपोर्ट में खुलासा
Kanjhawala Accident case :
Kanjhawala Accident case : कंझवाला सड़क हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की विसरा रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिल गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजलि का जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ उस समय वह 'हाइली ड्रंक' थी। गौरतलब है 31 दिसंबर की रात मे सुल्तानपुरी की रहने वाली अंजलि और उसकी दोस्त निधि की स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ था। इस सड़क हादसे के बाद अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई थी।
जलि की दोस्त निधि की बात की पुष्टि हुईअंजलि की मौत के बाद उसकी दोस्त निधि ने बताया था कि 31 दिसंबर की रात अंजलि ने काफी ज्यादा शराब पी थी। पुलिस ने अंजलि के पोस्टमॉर्टम के दौरान उसका विसरा जांच के लिए भेजा था। पिछले हफ्ते अंजलि की विसरा रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिली जिसमें अंजलि की दोस्त निधि की बात की पुष्टि हुई है कि सड़क हादसे से पहले अंजलि बहुत ज्यादा नशे में थी। वह नशे की हालात में स्कूटी चला रही थी।
संबंधित खबरें
दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग
अंजलि की मां ने इस हादसे के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पिछले दिनों उन्होंने कहा कि वह तब तक संतुष्ट नहीं होगी जब तक कि सभी दोषियों को फांसी नहीं हो जाती। उन्होंने आगे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें आर्थिक मदद की मांग की। एएनआई से बात करते हुए, उसने कहा कि हम तब तक संतुष्ट नहीं होंगे जब तक कि वे सभी को फांसी नहीं दी जाती, मैं मामले पर कार्रवाई करने और हमारी आर्थिक मदद करने की मांग करती हूं और सरकार को जल्द ही मेरे परिवार के लिए किए गए वादों को पूरा करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Cyber Attack: साइबर अटैक से 2000 हजार करोड़ का नुकसान, दिल्ली पुलिस ने पेश की चार्जशीट
सास से दुष्कर्म के दोषी की सजा बरकरार, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया शर्मनाक कृत्य, कहा- जीवन भर कलंक झेलती रहेगी पीड़िता
Doctor Stabbed: मरीज के बेटे ने अस्पताल में डॉक्टर को घोंपा चाकू, चेन्नई के अस्पताल का है मामला
चेन्नई में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को अटेंडेंट ने मारा चाकू, ताबड़तोड़ किए 7 वार
फेमस होने के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को दे दी धमकी, अब मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से लिया उठा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited