Kanjhawala case : हादसे के समय 'हाइली ड्रंक' थी अंजलि, विसरा रिपोर्ट में खुलासा

Kanjhawala Accident case :

Kanjhawala Accident case : कंझवाला सड़क हादसे में जान गंवाने वाली अंजलि की विसरा रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिल गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अंजलि का जिस वक्त एक्सीडेंट हुआ उस समय वह 'हाइली ड्रंक' थी। गौरतलब है 31 दिसंबर की रात मे सुल्तानपुरी की रहने वाली अंजलि और उसकी दोस्त निधि की स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ था। इस सड़क हादसे के बाद अंजलि की दर्दनाक मौत हो गई थी।

जलि की दोस्त निधि की बात की पुष्टि हुईअंजलि की मौत के बाद उसकी दोस्त निधि ने बताया था कि 31 दिसंबर की रात अंजलि ने काफी ज्यादा शराब पी थी। पुलिस ने अंजलि के पोस्टमॉर्टम के दौरान उसका विसरा जांच के लिए भेजा था। पिछले हफ्ते अंजलि की विसरा रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को मिली जिसमें अंजलि की दोस्त निधि की बात की पुष्टि हुई है कि सड़क हादसे से पहले अंजलि बहुत ज्यादा नशे में थी। वह नशे की हालात में स्कूटी चला रही थी।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed