Kanjhawala Death Case:'अंजलि की दोस्त निधि बोली- नशे में थी, गाड़ी के नीचे आ गयी,सब कुछ मेरे सामने हुआ'

Anjalis friend Nidhi Statement:कं झावला मामले में लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, बताया जा रहा है कि निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है वहीं हादसे के वक्त मौजूद अंजलि की दोस्त निधि ने बताया कि अंजलि नशे में थी।

अंजलि की दोस्त निधि ने मीडिया के सामने आकर सारी बात बताई

मुख्य बातें
  1. अंजलि की दोस्त निधि ने मीडिया के सामने आकर सारी बात बताई
  2. निधि ने बताया कि उस रात अंजलि नशे की हालत में थी
  3. निधि ने कहा कि उसने मेरी बात नहीं मानी , अंजलि ने खुद स्कूटी चलायी

दिल्ली के कंझावला मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, अंजलि की दोस्त निधि जो हादसे के वक्त उसके साथ थी उसका बयान सामने आया है उसका कहना है कि-लड़की नशे में थी , गाड़ी के नीचे आ गयी, निधि ने कहा कि उसने मेरी बात नहीं मानी , अंजलि ने खुद स्कूटी चलायी, गलती अंजलि की है उसने आगे कहा कि गाड़ी के नीचे अटक गयी थी अंजलि और मैं उसको देख कर डर गयी थी, मैंने डर की वजह से नहीं बताया।

संबंधित खबरें

अंजलि और उसकी लड़ाई के बारे में पूछने पर निधि का कहना है कि हमारी लड़ाई नहीं हुई, हमारी स्कूटी चलाने को लेकर बहस हुई थी,मैं घबरा गयी थी, मैंने पुलिस को नहीं बताया , मैंने घर जाना सही समझा वहीं निधि ने ये भी कहा कि ट्रक से टक्कर होते होते भी बचे, सब कुछ मेरे सामने हुआ है, लड़की ने ड्रिंक कर रखी थी, इसलिए उसकी ऐसे मौत हुई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed