Kanjhawala Death Case:'अंजलि की दोस्त निधि बोली- नशे में थी, गाड़ी के नीचे आ गयी,सब कुछ मेरे सामने हुआ'
Anjalis friend Nidhi Statement:कं झावला मामले में लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, बताया जा रहा है कि निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं होने की बात सामने आई है वहीं हादसे के वक्त मौजूद अंजलि की दोस्त निधि ने बताया कि अंजलि नशे में थी।
अंजलि की दोस्त निधि ने मीडिया के सामने आकर सारी बात बताई
मुख्य बातें
- अंजलि की दोस्त निधि ने मीडिया के सामने आकर सारी बात बताई
- निधि ने बताया कि उस रात अंजलि नशे की हालत में थी
- निधि ने कहा कि उसने मेरी बात नहीं मानी , अंजलि ने खुद स्कूटी चलायी
दिल्ली के कंझावला मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, अंजलि की दोस्त निधि जो हादसे के वक्त उसके साथ थी उसका बयान सामने आया है उसका कहना है कि-लड़की नशे में थी , गाड़ी के नीचे आ गयी, निधि ने कहा कि उसने मेरी बात नहीं मानी , अंजलि ने खुद स्कूटी चलायी, गलती अंजलि की है उसने आगे कहा कि गाड़ी के नीचे अटक गयी थी अंजलि और मैं उसको देख कर डर गयी थी, मैंने डर की वजह से नहीं बताया।संबंधित खबरें
अंजलि और उसकी लड़ाई के बारे में पूछने पर निधि का कहना है कि हमारी लड़ाई नहीं हुई, हमारी स्कूटी चलाने को लेकर बहस हुई थी,मैं घबरा गयी थी, मैंने पुलिस को नहीं बताया , मैंने घर जाना सही समझा वहीं निधि ने ये भी कहा कि ट्रक से टक्कर होते होते भी बचे, सब कुछ मेरे सामने हुआ है, लड़की ने ड्रिंक कर रखी थी, इसलिए उसकी ऐसे मौत हुई।संबंधित खबरें
गौर हो कि 31 दिसंबर की रात दिल्ली में हुए कंझावला कांड को लेकर लोगों में गुस्सा है, लड़की को करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा गया और नग्न अवस्था में लड़की का शव बरामद हुआ, वहीं अंजलि की दोस्त निधि हादसे के बाद मौके से चली गई और वो मीडिया के सामने आई है और उसने खुलकर बताया है कि हादसे से पहले क्या हुआ था।संबंधित खबरें
पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान या घाव नहीं मिले
वहीं कंझावला केस में मंगलवार को लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आ गई है, बताते हैं कि प्रारंभिक मेडिकल जांच में पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान या घाव नहीं मिले हैं, उसकी मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने के परिणामस्वरूप रक्स्राव होने तथा आघात पहुंचने के चलते हुई।संबंधित खबरें
कोई भी चोट उसका यौन उत्पीड़न होने का साक्ष्य नहीं देतीसंबंधित खबरें
रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि युवती को लगी कोई भी चोट उसका यौन उत्पीड़न होने का साक्ष्य नहीं देती है।सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का मानना है कि उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं।युवती का पोस्टमार्टम सोमवार को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज परिसर में एक मेडिकल बोर्ड की निगरानी में किया गया।संबंधित खबरें
'सभी चोटें संभवत: वाहन से हुई दुर्घटना और घसीटे जाने के कारण लगीं'
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए कहा, 'सिर, रीढ़ की हड्डी, बायीं जांघ की हड्डी और दोनों पैरों में गंभीर चोट पहुंचने के परिणामस्वरूप रक्स्राव हुआ और आघात लगा। सभी चोटें संभवत: वाहन से हुई दुर्घटना और घसीटे जाने के कारण लगीं।'संबंधित खबरें
उन्होंने कहा, 'साथ ही, रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि कोई भी चोट यौन उत्पीड़न का साक्ष्य नहीं देती है। अंतिम रिपोर्ट आने वाले समय में प्राप्त होगी। मामले की जांच जारी है।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited