Suicide News: कन्नड़ अभिनेता दर्शन के फार्महाउस मैनेजर ने बेंगलुरु में की आत्महत्या, नोट और वीडियो संदेश बरामद

darshan farmhouse manager suicide:कन्नड़ अभिनेता दर्शन के फार्महाउस मैनेजर ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली है, बताया जा रहा है कि नोट और वीडियो संदेश बरामद हुआ है।

कन्नड़ अभिनेता दर्शन (फाइल फोटो)

darshan farmhouse manager suicide: कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा के मैनेजर जो उनके बेंगलुरु फार्महाउस की देखभाल करते थे, ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने एक सुसाइड नोट और एक वीडियो संदेश भी छोड़ा उनका शव फार्महाउस के पास से बरामद किया गया, पुलिस ने अब आत्महत्या और रेणुका स्वामी हत्याकांड के बीच संभावित संबंध की जांच शुरू कर दी है, जिसमें दर्शन उलझे हुए हैं।

सुसाइड नोट में, मैनेजर, जिसकी पहचान श्रीधर के रूप में हुई, ने उल्लेख किया कि उसने अत्यधिक अकेलेपन के कारण अपना जीवन समाप्त करने का फैसला किया था। उन्होंने एक वीडियो संदेश भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने वही कारण बताया और अधिकारियों से उनके प्रियजनों को मामले में शामिल न करने का आग्रह किया।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed