अब क्या करेंगे अखिलेश? कन्नौज रेप केस में मैच हो गया नवाब सिंह यादव का DNA,पीड़िता की बुआ ही रची थी साजिश

घटना वाले दिन कन्नौज के तिर्वा तहसील क्षेत्र की एक महिला अपनी नाबालिग भतीजी के साथ देर रात किसी तरह चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय पहुंची। यहां एक कमरे में दोनों ठहरी थीं। इस दौरान नवाब सिंह भी वहां मौजूद था। यहीं पर पीड़िता के साथ रेप की कोशिश हुई थी।

कन्नौज रेप केस में नवाब सिंह का डीएनए सैंपल मैच

मुख्य बातें
  • कन्नौज रेप केस में सपा नेता है आरोपी
  • सपा नेता का डीएनए सैंपल हुआ मैच
  • कन्नौज रेप केस में बीजेपी के निशाने पर है अखिलेश

उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेप केस में सपा नेता नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल मैच हो गया है।उत्तर प्रदेश पुलिस को कन्नौज जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव की डीएनए रिपोर्ट मिल गई है। जिसमें आरोपी का सैंपल मैच पाया गया है। इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी निशाने पर हैं, भाजपा के नेता, सपा प्रमुख से जवाब मांग रहे हैं।

अदालत के आदेश के बाद हुआ था DNA टेस्ट

एसपी अमित कुमार के अनुसार, नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल मैच हो गया है, जिससे अपराध में उसकी संलिप्तता की पुष्टि होती है। इस साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। डीएनए सैंपल 16 अगस्त को एकत्र किया गया था। अदालत के आदेश के बाद कन्नौज पुलिस ने 16 अगस्त को यादव से डीएनए सैंपल लिया था। पुलिस अधिकारी के अनुसार, जिला जेल में डॉक्टरों की एक टीम ने सैंपल लिया था। कन्नौज सदर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) कमलेश कुमार ने बताया कि अदालत में सुनवाई के दौरान जज के कहने पर यादव ने अपना डीएनए सैंपल देने पर सहमति जताई थी।

End Of Feed