नाम-अजय ठाकुर, उम्र-25 साल और केस-20; डॉक्टर की बेटी से दरिंदगी करने वाले हिस्ट्रीशीटर की कहानी

History Sheeter Ajay Thakur: कानपुर का हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर इस समय यूपी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। कम उम्र में ही अजय ठाकुर ने इतने अपराध कर डाले हैं कि उसका नाम यूपी के टॉप गैंगस्टरों में शामिल हो गया है। रेप से लेकर मर्डर तक के आरोप अजय ठाकुर पर लग चुके हैं।

ajay thakur kanpur

बर्रा रेप कांड का आरोपी अजय ठाकुर (फोटो- Facebook)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

History Sheeter Ajay Thakur: अजय ठाकुर, 25 साल का एक लड़का जिसकी तलाश में यूपी पुलिस दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन वो उनके हाथ नहीं आ रहा है। 25 साल जैसी छोटी उम्र में ही उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं। जिसमें कई जघन्य अपराध शामिल है। अजय ठाकुर को लेकर राज्य में राजनीति में तेज है और विपक्ष योगी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।

कौन है अजय ठाकुर

अजय ठाकुर की उम्र भले ही कम हो, लेकिन अपराध की दुनिया में आज की तारीख में बड़ा नाम है। सोशल मीडिया के इस दौर में अजय ठाकुर रॉबिनहुड की भी छवि रखता है, जिसके कारण नेताओं का भी चहेता रहा है। कई नेताओं और मंत्रियों के साथ इन दिनों सोशल मीडिया पर उसके फोटो भी वायरल हो रहे हैं। कानपुर के युवाओं के बीच एक अपनी पहचान भी रखता है।

सरकार-पुलिस सवालों के घेरे में

अजय ठाकुर खुद को हिंदू युवा वाहिनी के जिले का उपाध्यक्ष बताता है, लेकिन उसका सोशल मीडिया अकाउंट बीजेपी विधायकों और मंत्रियों के साथ तस्वीरों से भरा पड़ा है। इतना ही नहीं एक वीडियो में बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ आरोपी अजय ठाकुर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पुलिस भी कार्रवाई के कारण सवालों के घेरे में है। हालांकि अब पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर ली है।

25 साल में 20 मुकदमें

अजय ठाकुर की इस समय उम्र 25 साल है, लेकिन मुकदमें 20 दर्ज है। जिसमें हत्या के प्रयास, रेप, अपहरण जैसे मामले सामने हैं। पिछले साल जब कुकर्म के एक मामले में पुलिस ने अजय ठाकुर को गिरफ्तार किया था, तब अजय ठाकुर ने पुलिस पर दवाब बनाने के लिए बड़ा ही गंदा खेल खेला था। तब उसने ब्लेड से गले और हाथ की नस काट ली थी, ताकि पुलिस दवाब में आ जाए और वो आजाद हो जाए। लेकिन तब पुलिस ने इलाज करवाया और उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया।

जीभ के नीचे ब्लेड

कानपुर की जयराम की दुनिया में कहा जाता है कि अजय ठाकुर अपनी जीभ के नीचे हमेशा ब्लेड रखता है, जिसका इस्तेमाल वो खतरे के दौरान करता है। लड़ाई से लेकर पुलिस तक के खिलाफ इसका प्रयोग अजय ठाकुर कर चुका है।

अभी क्यों चर्चा में

दरअसल अजय ठाकुर का नाम इस समय कानपुर हुक्का बार रेप केस में आया है। एक डॉक्टर की बेटी के साथ गैंगरेप के मामले में अजय ठाकुर का नाम सामने आया है। पुलिस शिकायत के अनुसार 3 मार्च को कानपुर में एक लड़की के साथ हुक्काबार में आरोपी विनय सिंह ने बलात्कार किया था। जिसके बाद आरोपी ने पीड़िता को अजय ठाकुर, अमन सेंगर, शोभित को सौंप दिया था। इन लोगों ने भी बारी-बारी से रेप किया। मेडिकल रिपोर्ट में लड़की के साथ भयंकर तरीके से दरिंदगी की बात भी सामने आई है। लड़की के हाथ, गाल, गर्दन, जांघ और शरीर पर काटने और खरोंच के करीब एक दर्जन निशान हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गुप्तांग पर भी घाव था। लड़की ने अजय पर मारपीट का आरोप लगाया था क्योंकि उसने रेप का विरोध किया था। बच्ची के चेहरे से लेकर शरीर पर चोट के निशान और खरोंच के निशान मिले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited